नीतीश कुमार ने NDTV से कहा- लोगों को बसों में भेजना एक गलत कदम, बीमारी फैलने से रोकना मुश्किल हो जाएगा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि विशेष बस से लोगों को भेजना एक ग़लत कदम है. उन्होंने NDTV से खास बातचीत में कहा कि इससे बीमारी और फैलेगी जिसकी रोकथाम और निबटना सबके लिए मुश्किल होगा.

नीतीश कुमार ने NDTV से कहा- लोगों को बसों में भेजना एक गलत कदम, बीमारी फैलने से रोकना मुश्किल हो जाएगा

खास बातें

  • बसों में लोगों को भेजने के फैसले के खिलाफ नीतीश कुमार
  • कहा- इससे लॉकडाउन फेल हो जाएगा
  • बीमारी रोकना हो जाएगा मुश्किल
नई दिल्ली:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि विशेष बस से लोगों को भेजना एक ग़लत कदम है. उन्होंने NDTV से खास बातचीत में कहा कि इससे बीमारी और फैलेगी जिसकी रोकथाम और निबटना सबके लिए मुश्किल होगा.  उन्होंने कहा कि यह फैसला लॉकडाउन को पूरी तरह फेल कर देगा. साथी बिहार के सीएम ने सुझाव दिया कि स्थानीय स्तर पर ही कैम्प लगाकर लोगों के रहने और खाने का इंतज़ाम किया जाए. गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर से हजारो की संख्या में लोग अपने घरों में जाने के लिए पैदल निकल रहे हैं. इसे देखते हुए यूपी सरकार ने 200 बसों का इंतजाम किया है. ये बसों नोएडा-गाजियाबाद से हर दो घंटों में रवाना होंगी. इन बसों में ज्यादातर पूर्वांचल और बिहार के यात्री हो सकते हैं. कई दिनों से परेशानी झेल रहे इन यात्रियों के लिए राहत वाली बात हो सकती है लेकिन सच्चाई ये भी है कि इन यात्रियों में अगर कोई भी संक्रमित हुआ तो बड़ी दिक्कत खड़ी हो सकती है. हालांकि कई दिल्ली सरकार ने इन लोगों के लिए इंतजाम का आश्वासन दिया है.  लेकिन इन लोगों का कहना है कि जो भी बीमारी है वह गांव घर में मिलकर झेली जाएगी. 

भारत में मरीजों की संख्या का राज्यवार आंकड़ा
भारत में कोरोनावायरस के कुल मरीज़ों की संख्या 873 हो गई है, जिनमें से 775 का इस वक्त इलाज चल रहा है. अब तक 78 मरीज़ों को उपचार के बाद छुट्टी दी गई है, जबकि एक मरीज़ इलाज के दौरान माइग्रेट कर गया है. कोरोनावायरस के कारण भारत में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक सामने आए कुल पॉज़िटिव मरीज़ों में से 826 भारतीय तथा 47 विदेशी नागरिक हैं. UPDATED HTML TABLE

राज्य / केंद्रशासित प्रदेशपुष्ट मामले (भारतीय) *पुष्ट मामले (विदेशी) *ठीक हुए / माइग्रेट हुएमृत्यु
अंडमान एवं निकोबार2000
आंध्र प्रदेश14010
बिहार9001
चंडीगढ़7000
छत्तीसगढ़6000
दिल्ली38161
गोवा3000
गुजरात44103
हरियाणा1914110
हिमाचल प्रदेश3001
जम्मू एवं कश्मीर18011
कर्नाटक55032
केरल1658110
लद्दाख13030
मध्य प्रदेश30002
महाराष्ट्र1773255
मणिपुर1000
मिज़ोरम1000
ओडिशा3000
पुदुच्चेरी1000
पंजाब38011
राजस्थान46230
तमिलनाडु32621
तेलंगाना381010
उत्तराखंड4100
उत्तर प्रदेश441110
पश्चिम बंगाल15001
भारत में कुल मामले826477919
* यह सूची केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी की गई सूचना के आधार पर 28 मार्च, 2020 को 0930 बजे (IST) अपडेट की गई है... सूची में LIVE अपडेट पढ़ने के लिए https://www.mohfw.gov.in/ पर क्लिक करें...
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com