Coronavirus: कोरोना वायरस की वजह से आंध्रप्रदेश के तिरुपति मंदिर को किया गया बंद

Coronavirus: कोरोना वायरस की वजह से आंध्रप्रदेश के तिरुपति मंदिर (Tirumala Tirupati Temple) को किया गया बंद.

Coronavirus: कोरोना वायरस की वजह से आंध्रप्रदेश के तिरुपति मंदिर को किया गया बंद

Coronavirus: तिरुमाला तिरुपति मंदिर को किया गया बंद.

नई दिल्ली:

देशभर में फैले कोरोनावायरस (Coronavirus) का असर मंदिरों में भी दिखने लगा है. सावधानी बरतते हुए लोग अधिक भीड़-भाड़ वाली जगहों में जाने से बच रहे हैं. इसी बीच आंध्रप्रदेश में स्थित तिरुमाला के भगवान वेंकेटेश्वर मंदिर में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. अब तिरुमाला तिरुपति मंदिर (Tirumala Tirupati Temple) को बंद कर दिया गया है. इससे पहले केंद्र और राज्य सरकार की एडवाजरी का पालन करते हुए तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (Tirupati Tirumala Devsthanam) ने 17 मार्च के श्रद्धालुओं को टोकन के आधार पर दर्शन करने का अनुरोध किया था.

बता दें कि देश के विभिन्न हिस्सों से कोरोना वायरस के 18 नए मामले सामने आने के बाद भारत में इससे संक्रमित लोगों की संख्या गुरुवार को 169 हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इन लोगों में 25 विदेश नागारिक भी शामिल हैं, जिनमें से 17 इटली, तीन फिलीपीन, दो ब्रिटेन और कनाडा, इंडोनेशिया तथा सिंगापुर के एक-एक नागरिक हैं. इन आंकड़ों में दिल्ली, कर्नाटक और महाराष्ट्र में वायरस से मारे गए तीन लोग भी शामिल है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने कहा, ‘‘ भारत में कोविड-19 से अभी 151 लोग संक्रमित हैं.'' उन्होंने बताया कि अन्य 15 लोग वे है, जो ठीक हो गये है या उन्हें छुट्टी दे दी गई है जबकि तीन लोगों की मौत हो गई है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com