बिहार में कोरोना केसों की संख्‍या में आई तेजी, 24 घंटे में सामने आए 2701 मामले

कोविड-19 के 2701 नए मामले (Corona cases in Bihar) सामने आने से राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 64732 हो गई है.

बिहार में कोरोना केसों की संख्‍या में आई तेजी, 24 घंटे में सामने आए 2701 मामले

बिहार में 24 घंटों में कोरोना के 2701 केस आए (प्रतीकात्‍मक फोटो)

पटना :

Coronavirus Pandemic: बिहार (Bihar) में कोरोना वायरस के केसों की रफ्तार तेज होती जा रही है. राज्‍य में कोरोना वायरस के कारण 20 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बुधवार को 369 हो गई. कोविड-19 के 2701 नए मामले (Corona cases in Bihar) सामने आने से राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 64732 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में छह, जमुई एवं मुजफ्फरपुर में दो-दो तथा औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, गया, जहानाबाद, मधेपुरा, मुंगेर एवं वैशाली जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढकर 369 हो गई है.

घर में रहकर कैंसर के मरीज ने संतुलित आहार और योग से COVID-19 को दी मात

बिहार में मंगलवार शाम चार बजे से बुधवार शाम चार बजे तक संक्रमण के 2701 नए मामले सामने आए. इस तरह प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 64,732 हो गयी है. संक्रमण से कुल मौतों में पटना में 60, भागलपुर में 31, गया में 24, रोहतास में 22, नालंदा में 20, मुंगेर में 18, मुजफ्फरपुर में 15, भोजपुर में 14, पूर्वी चंपारण में 13 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक समस्तीपुर में 12, बेगूसराय एवं सारण में 11-11, दरभंगा एवं पश्चिम चंपारण में 10-10, वैशाली में नौ, सिवान में आठ, अररिया, कैमूर एवं नवादा में सात-सात, जहानाबाद में छह लोगों की मौत संक्रमण के कारण हुई है. संक्रमण के कुल मामलों में पटना जिला से 10989, भागलपुर से 3010, मुजफ्फरपुर से 2889, नालंदा से 2616, गया से 2530, रोहतास से 2504, बेगूसराय से 2207 मामले आए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 51,924 नमूनों की जांच की गयी और 1610 मरीज ठीक हुए.

कोरोना का कहर : मानसून सत्र में 4 घंटे राज्यसभा चलेगी, 4 घंटे लोकसभा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)