Coronavirus Pandemic: लॉकडाउन के दौरान शराब के ठेके खोलने का पंजाब के सीएम का आग्रह केंद्र सरकार ने ठुकराया

पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister) अमित शाह को पत्र लिखा था और इसमें राज्‍य को शराब के ठेके खोलने के इजाजत देने का आग्रह किया था.

Coronavirus Pandemic: लॉकडाउन के दौरान शराब के ठेके खोलने का पंजाब के सीएम का आग्रह केंद्र सरकार ने ठुकराया

पंजाब के सीएम ने लॉकडाउन के दौरान शराब के ठेके खोलने की इजाजत देने का आग्रह केंद्र सरकार से किया था

चंडीगढ़:

केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस की महामारी के कारण जारी लॉकडाउन के दौरान पंजाब को राज्‍य में शराब की बिक्री की इजाजत देने से इनकार कर दिया है. पंजाब के मुख्‍यमंत्री (Punjab CM) कैप्‍टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) को पत्र लिखा था और इसमें राज्‍य को शराब के ठेके खोलने के इजाजत देने का आग्रह किया था. सीएम ने पंजाब के गिरते राजस्‍व का हवाला देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री से यह मांग की थी. उन्‍होंने अपने पत्र में लिखा था कि शराब के ठेके खुलने से राजस्व जुटाया जा सकेगा. इससे राज्य सरकार को रोजाना के खर्च पूरा करने में राहत मिलेगी. 

इससे पहले मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह, पीएम नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर कोविड-19 महामारी के चलते राज्‍य के लिए राहत पैकेज की मांग भी कर चुके हैं. गौरतलब है कि पंजा ब में कोरोना वायरस के अब तक 277 केस सामने आए हैं, इसमें से 65 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. राज्‍य के 16 लोगों को इस महामारी के कारण जान गंवानी पड़ी है.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस की महामारी के चलते ज्‍यादातर राज्‍यों की आर्थिक हालत चरमरा गई है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री और अपने चचेरे भाई उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखकर राज्‍य में शराब की दुकानें खोलने का अनुरोध किया है. राज ठाकरे ने कहा है कि शराब की दुकानें खोलने से राज्य के कोषागार में राजस्व बढ़ेगा. कोरोना वायरस के मामले में बढ़ोत्‍तरी का सिलसिला लगातार जारी है. देश में कोराना वायरस के मरीजों की संख्‍या 21 हजार के पार पहुंच चुकी है.

VIDEO: देशभर में तेजी से हो रही है रबी की फसल की कटाई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत