कोरोना के बढ़ते केसों के बीच दिल्‍ली सरकार के टेस्टिंग को लेकर नए दिशानिर्देश, अब ऐसे लोगों को कराना होगा टेस्‍ट..

दिल्ली सरकार ने कोविड-19 की टेस्टिंग को लेकर नई स्ट्रेटेजी जारी की हैं, इसमें टेस्टिंग को लेकर सख्‍त रुख अपनाने का निर्णय लिया गया है.

कोरोना के बढ़ते केसों के बीच दिल्‍ली सरकार के टेस्टिंग को लेकर नए दिशानिर्देश, अब ऐसे लोगों को कराना होगा टेस्‍ट..

दिल्‍ली सरकार को कोरोना टेस्टिंग को लेकर नई रणनीति तैयार की है

नई दिल्ली:

Covid-19 Pandemic: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने कोविड-19 की टेस्टिंग को लेकर नई स्ट्रेटेजी (COVID-19 Testing Strategy) जारी की है, इसमें टेस्टिंग को लेकर सख्‍त रुख अपनाने का निर्णय लिया गया है. डायरेक्‍टरेट जनरल ऑफ हेल्‍थ सर्विसेस (DGHS) के आदेश के मुताबिक, COVID-19 की टेस्टिंग के लिए नई रणनीति के तहत ऐसे लोगों के टेस्‍ट लिए जाएंगे..


1) सभी लक्षण वाले लोग (Influenza like illness symptoms) जिनकी पिछले 14 दिनों में विदेश यात्रा की हिस्ट्री हो.

2) सभी लक्षण वाले लोग (ILI symptoms) जो किसी कन्फर्म पॉजिटिव केस के सम्पर्क में आये हों.

3) सभी लक्षण वाले (ILI symptoms) हेल्थकेयर वर्कर/ फ्रंटलाइन वर्कर जो कोरोना के कंटेन्मेंट और अल्पीकरण में कार्यरत हों.

4) SARI (Severe actue respiratory infection) के सभी मरीज़.

5) कन्फर्म पॉजिटिव के सभी डायरेक्ट और हाई रिस्क कांटेक्ट जैसे, डायबिटीज हाइपरटेंशन कैंसर से ग्रसित मरीज़ और सीनियर सिटिज़न, इनकी टेस्टिंग 2 कन्फर्म केस के सम्पर्क में आने के 5 से 10 दिन के बीच 1 बार होगी.

6) सभी लक्षण वाले लोग (ILI symptoms) जो हॉटस्पॉट और कंटेन्मेंट ज़ोन में हैं.

7) हॉस्पिटल में भर्ती ऐसे सभी मरीज़ जिनमे ILI symptoms डेवेलोप हुए हों

.8) प्रवासी और वापस लौटने वाले लोगों में सभी ILI सिम्पटम वाले लोग, बीमार होने के 7 दिन के अंदर.

9) डिलीवरी केस समेत किसी भी इमरजेंसी procedure टेस्ट की कमी के कारण टाला नहीं जा सकता, हालांकि अगर ऊपर दिए 8 पॉइंट्स में से कोई भी स्थिति हो तो टेस्टिंग के लिए सैंपल्‍स साथ में ही भेज दिए जाएं. इन सभी श्रेणियों में रियल टाइम RT-PCR टेस्ट ही किये जाएंगे. 

गौरतलब है कि देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए. मंगलवार को यहां 1298 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में एक दिन में नए मामले सामने आने का यह रिकॉर्ड है. इसके साथ ही अब यहां कुल 22132 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 497 मरीज ठीक हुए जिसके साथ ही अब तक कुल 9243 मरीज यहां ठीक हो चुके हैं.

VIDEO: एहतियात के साथ विमान सेवा की हुई शुरुआत, लोगों को मिली राहत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com