दिल्‍ली में नए कोरोना केसों में आई कमी, 24 घंटे में आए केवल 954 मामले, रिकवरी रेट 84.78% हुआ...

देश की राजधानी दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में केसों में आई कमी खबर राहत देने वाली है. दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में हाल के समय गिरावट देखने में आई है. पिछले 24 घंटे में देश की राजधानी में कोरोना के 954 नए मामले (New Corona cases in Delhi) सामने आए. 

दिल्‍ली में नए कोरोना केसों में आई कमी, 24 घंटे में आए केवल 954 मामले, रिकवरी रेट 84.78% हुआ...

दिल्‍ली में काफी अर्से बाद एक हजार से कम कोरोना केस दर्ज हुए हैं

नई दिल्‍ली:

Coronavirus Pandemic: ऐसे समय जब देश में कोरोना वायरस के मामलों में (Corona cases in India) तेजी से इजाफा हो रहा है, देश की राजधानी दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में केसों में आई कमी खबर राहत देने वाली है. दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में हाल के समय गिरावट देखने में आई है. पिछले 24 घंटे में देश की राजधानी में कोरोना के 954 नए मामले (New Corona cases in Delhi) सामने आए. 27 मई के बाद यह पहली बार है जब 24 घंटे के अंदर कोरोना के मामलों की संख्‍या 1000 से कम दर्ज की गई हैृ.इन 954 मामलों के साथ दिल्‍ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्‍या 1,23,747 हो गई है. 

पिछले 24 घंटों में 1784 मरीज ठीक हुए, इस तरह अब तक कुल 1,04,918 मरीज ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 35 मरीजों की मौत हुई, अब तक 3663 मरीजों की मौत यहां हुई है. कुल एक्टिव मामले 15,166 है. पिछले 24 घंटे में 4177 RT-PCR टेस्ट और 7293 रैपिड एंटीजन टेस्ट हुए. पिछले 24 घंटे में हुए कुल टेस्ट 11,470 है, अब तक कुल टेस्ट की संख्‍या 8,30,459 है. होम आइसोलेशन में 8379 मरीज है. देश की राजधानी में रिकवरी रेट 84.78% तक पहुंच गया है जबकि डेथ रेट 2.96% है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस बीच, देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारत में COVID-19 से अब तक संक्रमित हुए लोगों का आंकड़ा 11 लाख के पार जा चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे यानी एक दिन में देश में 40,000 से ज्यादा COVID-19 के नए मामले आए हैं. यह एक दिन में कोरोना केस का सबसे बड़ा आंकड़ा है. जिन पांच राज्यों में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं, उनमें महाराष्ट्र शीर्ष पर है. बीते कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में खासी तेजी देखी गई है.