देश में तेजी से बढ़ रहे केस, ऐसा रहा तो जल्‍द ही कोरोना से दूसरा सबसे ज्‍यादा प्रभावित देश बनेगा भारत..

कोराना केसों के मामले में भारत इस समय तीसरे नंबर पर है. अमेरिका इस सूची में पहले और ब्राजील (Brazil) दूसरे स्‍थान पर है.

देश में तेजी से बढ़ रहे केस, ऐसा रहा तो जल्‍द ही कोरोना से दूसरा सबसे ज्‍यादा प्रभावित देश बनेगा भारत..

भारत में कोरोना के केसों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है (प्रतीकात्‍मक फोटो )

नई दिल्ली:

India Coronavirus Update: भारत में कोरोना के मामलों की संख्‍या (Corona cases in India) तेजी से बढ़ती जा रही है. देश में कोरोना का संक्रमण जिस तेजी से बढ़ रहा है, उसे देखते हुए भारत जल्द ही कोरोना से दूसरा सबसे ज़्यादा प्रभावित देश (Number two country in Corona cases) बन जाएगा. जिस रफ्तार से देश में केसों की संख्‍या में इजाफा हो रहा है, उसे देखकर लगता है कि शनिवार या रविवार को भारत दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा संक्रमित होने वाला देश बन जाएगा. कोराना केसों के मामले में भारत इस समय तीसरे नंबर पर है. अमेरिका इस सूची में पहले और ब्राजील (Brazil)दूसरे स्‍थान पर है.

पंजाब ने मुफ्त कोविड टेस्ट को दी अनुमति

कोरोना से टॉप 5 प्रभावित देश

1. अमेरिका- 60,50,444
 
2. ब्राज़ील- 39,97,865 

3. भारत- 39,36,747 

4. रूस- 10,09,995

5. पेरू- 6,63,437

भारत की बात करें तो यहां 4 अगस्त से लेकर आज 4 सितंबर तक लगातार सबसे ज़्यादा नए मामले रिपोर्ट हुए हैं. पिछले 24 घंटों में दुनिया के देशों में सामने आए नए मामले इस प्रकार हैं

1. भारत - 83,341 

2. ब्राज़ील- 46,934

3. अमेरिका- 39,402

4. अर्जेंटीना- 10,933

5. कोलंबिया- 9270

गौरतलब है कि दुनिया में अभी तक 2,61,21,999 कोरोना मामले सामने आए जिसमें से 39,36,747 यानि 15.07% भारत मे हैं. दुनिया मे कोरोना से कुल 8,64,618 मौत हो चुकी हैं जिसमें से 68,472 यानि 7.91% भारत मे हुई.

लगातार दूसरे दिन देश में कोरोना के 83 हजार से ज्यादा नए मामले

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com