यूपी: अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर साधा निशाना, 'न जांच, न दवा, कहीं वुहान न बन जाए आगरा'

अखिलेश ने आगरा के महापौर नवीन जैन द्वारा मुख्यमंत्री योगी को लिखे गये पत्र का हवाला देते हुए यह बयान दिया. इस पत्र में जैन ने मुख्यमंत्री से आगरा को बचाने का अनुरोध किया था.

यूपी: अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर साधा निशाना, 'न जांच, न दवा, कहीं वुहान न बन जाए आगरा'

अखिलेश यादव ने ट्वीट करके योगी सरकार पर निशाना साधा है

लखनऊ:

Coronavirus Pandemic: आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े प्रदेश, यूपी में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने राज्‍य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर निशाना साधा है. अखिलेश ने सोमवार को आरोप लगाया कि योगी का 'आगरा मॉडल' विफल हो चुका है. पूर्व सीएम अखिलेश ने ट्वीट किया, ''महापौर के अनुसार  मुख्यमंत्री द्वारा बहुप्रचारित कोरोना वायरस से लड़ने का ''आगरा मॉडल' असफल होकर आगरा को वुहान बना देगा.''  उन्होंने कहा, ''न जांच, न दवाई, न अन्य बीमारियों के लिए सरकारी या निजी अस्पताल, न जीवन रक्षक किट और उस पर पृथक-वास केंद्रों की बदहाली प्राणांतक साबित हो रही है.''

अखिलेश ने आगरा के महापौर नवीन जैन द्वारा मुख्यमंत्री योगी को लिखे गये पत्र का हवाला देते हुए यह बयान दिया. इस पत्र में जैन ने मुख्यमंत्री से आगरा को बचाने का अनुरोध किया था. पत्र में जैन ने कहा था कि आगरा गंभीर समस्या के दौर से गुजर रहा है.आगरा को बचाने के लिए बड़े फैसलों की आवश्यकता है क्योंकि यहां हालात काफी गंभीर हो गये हैं इसलिए ''मैं हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि मेरे आगरा को बचाइये, कृपया बचाइये.'' आगरा के महापौर की ओर से लिखे गये उक्त पत्र को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को टवीट भी किया था.

गौरतलब है कि भारत में कोरोनावायरस से अब तक 872 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 27,892 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,396 नए मामले सामने आए हैं और 48 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि इस बीमारी से अब तक 6,185 मरीज ठीक को चुके हैं. 24 घंटे में 381 लोग ठीक हुए हैं. मरीजों की ठीक होने की दर 22.17 प्रतिशत हो गई है. यूपी की बात करें तो यहां कोरोना के केसों की संख्‍या 1800 के ऊपर है.

VIDEO: देशभर में तेजी से हो रही है रबी की फसल की कटाई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत


(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)