Coronavirus: गृह राज्य मंत्री ने कहा, अर्द्धसैनिक बलों को पृथक कैंप तैयार रखने को कहा गया

रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा, 'हमने देशभर के अपने सभी अर्द्धसैनिक बलों को निर्देश दिए हैं कि वे किसी भी तरह की जरूरत होने की स्थिति में अपने संबंधित क्षेत्रों में पृथक केंद्रों की सुविधा को तैयार रखें.'

Coronavirus: गृह राज्य मंत्री ने कहा, अर्द्धसैनिक बलों को पृथक कैंप तैयार रखने को कहा गया

गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली:

Coronavirus: कोरोना वायरस के संदिग्ध मामलों के मद्देनजर सतर्क रहने की सलाह देते हुए सभी अर्द्धसैनिक बलों को पृथक कैंप तैयार रखने की सलाह दी गई है. गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने रविवार को यह बात कही. अब तक, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) दिल्ली के पास एक कैंप का संचालन कर रही है, जहां करीब 500 लोगों को पृथक रखा जा सकता है. रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा, 'हमने देशभर के अपने सभी अर्द्धसैनिक बलों को निर्देश दिए हैं कि वे किसी भी तरह की जरूरत होने की स्थिति में अपने संबंधित क्षेत्रों में पृथक केंद्रों की सुविधा को तैयार रखें. हमने कैंप के लिए कुछ निश्चित केंद्रों की पहचान भी की है और वे तैयार हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की जरूरत के अनुसार वहां कितने भी लोगों को रखा जा सकता है.'

रेड्डी ने कहा कि जरूरत के अनुसार केंद्र सरकार सभी राज्यों को परामर्श जारी कर रही है. उन्होंने दावा किया कि कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित चीन से भारत की सीमा सटी होने के बावजूद सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की वजह से जनसंख्या के अनुपात में हमारे देश में वायरस का प्रभाव काफी कम है.

कोरोना से संक्रमित तीसरा मरीज भी हुआ ठीक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)