पुलिस ने टैगोर जयंती पर ममता बनर्जी का कोविड-19 गीत बजाया, बीजेपी बिफर पड़ी

बीजेपी ने उठाया सवाल कि गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती मनाने में ममता बनर्जी के जागरूकता गीतों का क्या संबंध

पुलिस ने टैगोर जयंती पर ममता बनर्जी का कोविड-19 गीत बजाया, बीजेपी बिफर पड़ी

ममता बनर्जी (फाइल फोटो).

कोलकाता:

गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती पर पश्चिम बंगाल पुलिस के अपनी इकाइयों को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा रचित कोविड-19 जागरूकता गीत बजाने का निर्देश देने से राज्य में राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है. भाजपा ने इस कदम को अपमानजनक कदम बताया, वहीं तृणमूल कांग्रेस ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि भगवा दल इस मामले में तुच्छ राजनीति कर रहा है.

राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) ने अपने निर्देश में सभी अधिकारियों को टैगोर की 159 वीं जयंती के अवसर पर जिलों में ''कवि प्रणाम' नाम से एक कार्यक्रम आयोजित करने को कहा था. छह मई को जारी आदेश में टैगोर के चुनिंदा गीतों के साथ ही ममता बनर्जी द्वारा रचित जागरूकता गीत बजाने के लिए भी कहा गया था.

भाजपा नेता मुकुल रॉय ने कहा कि गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर सबसे महान विचारक हैं जिनकी सीख और ज्ञान दुनिया का मार्गदर्शन करते हैं. उन्होंने सवाल किया कि गुरुदेव की जयंती मनाने में ममता बनर्जी के जागरूकता गीतों का क्या संबंध है. भाजपा के प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष लॉकेट चटर्जी ने कहा कि सरकार लोगों पर "मुख्यमंत्री थोपने'' की कोशिश कर रही है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि भगवा दल इस मामले में तुच्छ राजनीति कर रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का प्रयास कोरोना वायरस के संबंध में जागरूकता पैदा करने के लिए था.