कोरोना वायरस का प्रकोप : 12 देशों से आने वाले यात्रियों को हवाईअड्डे पर दूसरे यात्रियों से किया जाएगा अलग

प्रवक्ता के मुताबिक, 12 देशों के यात्रियों को “स्वास्थ्य स्क्रीनिंग, आव्रजन और कन्वेयर बेल्ट इलाकों” में अन्य यात्रियों के साथ मिलने नहीं दिया जाएगा

कोरोना वायरस का प्रकोप : 12 देशों से आने वाले यात्रियों को हवाईअड्डे पर दूसरे यात्रियों से किया जाएगा अलग

12 देशों के यात्रियों को “स्वास्थ्य स्क्रीनिंग और आव्रजन” में अन्य यात्रियों के साथ मिलने नहीं दिया जाएगा (फाइल फोटो)

खास बातें

  • 12 देशों के यात्रियों को हवाईअड्डे पर दूसरे यात्रियों से अलग किया जाएगा
  • अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों पर जांच के लिये पर्याप्त इंतजाम करने को कहा
  • भारत में भी अब तक 34 लोगों के कोरोनावायरस से ग्रस्त होने की पुष्टि
नई दिल्ली:

 कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि 12 देशों के यात्रियों को कन्वेयर बेल्ट क्षेत्र तक अन्य यात्रियों से अलग रखा जाएगा. देश में वायरस संक्रमण के 30 से ज्यादा मामलों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद यह पहल इसके प्रसार को रोकने की दिशा में उठाए गए कई कदमों में से एक है. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक प्रवक्ता ने कहा कि 12 देशों से आने वाले यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर अलग रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि चीन, दक्षिण कोरिया, जापान, इटली, ईरान, सिंगापुर, थाईलैंड, मलेशिया, हांगकांग, वियतनाम, नेपाल और इंडोनेशिया से आने वाले यात्रियों को अन्य यात्रियों से अलग किया जाएगा. 

प्रवक्ता के मुताबिक, 12 देशों के यात्रियों को “स्वास्थ्य स्क्रीनिंग, आव्रजन और कन्वेयर बेल्ट इलाकों” में अन्य यात्रियों के साथ मिलने नहीं दिया जाएगा. नागर विमानन सचिव प्रदीप सिंह खारोला ने एएआई अध्यक्ष अरविंद सिंह, डीजीसीए प्रमुख अरुण कुमार और अन्य के साथ शनिवार को हवाईअड्डों पर कोरोना वायरस की जांच की गतिविधियों की समीक्षा की. एएआई ने एक ट्वीट में कहा, “सभी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों पर कोरोना वायरस की जांच के लिये पर्याप्त इंतजाम सुनिश्चित करने को कहा गया है.”

कोरोना वायरस : अधिकारियों से बोले PM मोदी- ईरान में फंसे भारतीयों की जल्द हो वापसी, संदिग्धों को मिले बेहतर इलाज

कोरोनावायरस का कहर पूरी दुनिया में फैलता जा रहा है, और नए-नए देशों से भी लोगों में कोरोनावायरस के टेस्ट पॉज़िटिव आने की ख़बरें लगातार मिल रही हैं. भारत में भी अब तक 34 लोगों को कोरोनावायरस से ग्रस्त होने की पुष्टि हो चुकी है, हालांकि चीन, दक्षिण कोरिया, इटली और ईरान में हज़ारों लोगों के कोरोनावायरस से ग्रस्त होने की पुष्टि हुई है. चीन में तो सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोनावायरस की चपेट में आकर 3,070 लोग मौत के शिकार भी हो चुके हैं

वीडियो: देश में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या 34 हुई

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

    



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)