कोरोना वायरस : नोएडा के सेक्टर-8 की जेजे कॉलोनी और सेक्टर-82 के केंद्रीय विहार में 2 नए मरीज मिले

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के शहर नोएडा में दो मरीजों की रिपोर्ट में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है. इसके बाद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की संख्या 97 हो गई है. कोविड19 से संक्रमित चार मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौटे और इस तरह अब तक 38 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं.

कोरोना वायरस : नोएडा के सेक्टर-8 की जेजे कॉलोनी और सेक्टर-82 के केंद्रीय विहार में 2 नए मरीज मिले

Coronavirus : कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या नोएडा में 100 के पास पहुंच रही है

नई दिल्ली:

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के शहर नोएडा में दो मरीजों की रिपोर्ट में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है. इसके बाद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की संख्या 97 हो गई है. कोविड19 से संक्रमित चार मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौटे और इस तरह अब तक 38 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं. 59 मरीजों का उपचार यहां के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है जो दो मामले नए पाए गए हैं उनमें से एक मामला सेक्टर- 8 की जेजे कॉलोनी की 12 साल की एक बच्ची का है और दूसरा सेक्टर-82 स्थित केंद्रीय विहार का एक युवक है.  हॉटस्पॉट में शामिल सेक्टर-8 में 12 साल की लड़की की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इस जगह से पहले भी 9 लोग कोरोना का पॉज़िटिव पाया जा चुका है और तीन सौ लोगो को पहले क्वारंटाइन किया जा चुका है.  

सेक्टर-82 केंद्रीय विहार में रहने वाला 40 वर्षीय युवक कुछ दिनों से एक निजी अस्पताल में भर्ती था. मरीज की तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने कोरोना की जांच कराई जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई. स्वास्थ्य विभाग की टीम अस्पताल पहुंची और मरीज को ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स भेज दिया गया. युवक के घर जाकर परिवार के लोगों का नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं. अब इस इलाके में सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया है और हॉटस्पॉट में शामिल कर लिया गया है. इसे 3 मई तक सील कर दिया गया है. जिला सर्विलांस ऑफिसर ने बताया कि रविवार को 100 से ज्यादा मरीजों का सैंपल कोविड-19 टेस्ट के लिए लिया गया. 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com