कोरोनावायरस: पंजाब में दो महिलाओं की मौत, मृतकों की कुल संख्या हुई सात

पंजाब में कोरोनावायरस से रविवार को दो वृद्ध महिलाओं की मौत हो गई जिसके बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा सात पर पहुंच गया.

कोरोनावायरस: पंजाब में दो महिलाओं की मौत, मृतकों की कुल संख्या हुई सात

पंजाब में कोरोनावायरस से रविवार को दो वृद्ध महिलाओं की मौत हो गई.

चंडीगढ़:

पंजाब में कोरोनावायरस से रविवार को दो वृद्ध महिलाओं की मौत हो गई जिसके बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा सात पर पहुंच गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. मृतकों में से एक लुधियाना की रहने वाली थी और एक पठानकोट की निवासी थी. लुधियाना के सिविल सर्जन राजेश कुमार ने फोन पर बताया कि वहां एक निजी अस्पताल में 69 वर्षीय एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. कोरोनावायरस से 75 वर्षीय जिस दूसरी महिला की मौत हुई वह पठानकोट की रहने वाली थी.अधिकारियों ने बताया कि अमृतसर के एक अस्पताल में उसकी मौत हुई.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

अमृतसर की सिविल सर्जन प्रभदीप कौर जोहल ने कहा कि महिला को तीन अप्रैल को गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस बीच पंजाब में तीन और व्यक्तियों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 68 हो गई है.

दुनिया में सिर्फ 17 फीसदी लोग 20 सेकेंड तक हाथ धुलते हैं: लक्ष्मण नरसिम्हन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)