उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 4600 नए मामले, 55 और मरीजों की मौत

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक आठ मौतें राजधानी लखनऊ में हुईं. कानपुर नगर, गोरखपुर और बरेली में चार-चार तथा वाराणसी और प्रयागराज में तीन-तीन मौतें कोरोना संक्रमण के चलते हुईं .

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 4600 नए मामले, 55 और मरीजों की मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 4600 नये मामले सामने आये जबकि 55 और मरीजों की मौत हो गयी. अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 50, 426 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है. इनमें से 23, 861 लोग घर पर पृथक-वास में हैं . प्रसाद ने बताया कि 92, 526 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 2335 हो गयी है. प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1, 45, 287 हो गयी है. उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को 96, 106 नमूनों की जांच की गयी . राज्य में अब तक करीब 36 लाख नमूनों की जांच हो चुकी है.


स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक आठ मौतें राजधानी लखनऊ में हुईं. कानपुर नगर, गोरखपुर और बरेली में चार-चार तथा वाराणसी और प्रयागराज में तीन-तीन मौतें कोरोना संक्रमण के चलते हुईं . बुलेटिन में बताया गया कि प्रदेश में अब तक सबसे अधिक 291 मौतें कानपुर नगर में हुई हैं . राजधानी लखनऊ में 186, मेरठ में 121 और वाराणसी में 116 लोगों की जान कोरोना संक्रमण से अब तक जा चुकी है.

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 12,608 नए मामले, 364 और मरीजों की हुई मौत

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में सबसे अधिक 652 मामले लखनऊ में सामने आए. कानपुर नगर में 289 और गोरखपुर में 283 मामले सामने आये . अपर मुख्य सचिव ने बताया कि जो मामले सामने आ रहे हैं, उनमें से 70.22 फीसदी मरीज 20 से 40 वर्ष आयु वर्ग के हैं. जबकि, 8.34 प्रतिशत मरीज 60 वर्ष से अधिक आयु के हैं. उन्होंने बताया कि निगरानी का कार्य लगातार चल रहा है और अब तक 1.72 करोड़ घरों में 8.68 करोड़ लोगों का सर्वेक्षण किया जा चुका है.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)