विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 05, 2020

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 9,747 नये मामले सामने आए, 67 की मौत

आंध्र प्रदेश में मंगलवार को 9,747 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ राज्य में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 1,76,33 हो गई है.

Read Time: 3 mins
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 9,747 नये मामले सामने आए, 67 की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर
अमरावती:

आंध्र प्रदेश में मंगलवार को 9,747 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ राज्य में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 1,76,33 हो गई है. सबसे अधिक नये मामले पूर्वी गोदावरी, अंतपुरामु और कर्नूल जिले में आए हैं. राज्य सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे में और 67 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई है जबकि 9,953 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. वहीं राज्य में 21,75,070 नमूनों की जांच के साथ संक्रमण दर में और वृद्धि हुई है और यह 8.11 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गई है. आंध्र प्रदेश में प्रति दस लाख आबादी पर 40,732 नमूनों की जांच हुई है.


बुलेटिन के मुताबिक राज्य में 95,625 संक्रमित ठीक हो चुके हैं जबकि 1,604 लोगों की मौत हुई है. आंध्र प्रदेश में इस समय 79,104 कोविड-19 मरीज उपचाराधीन हैं. बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर में सुधार हुआ है और यह 54.23 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गई है. हालांकि, मृत्युदर में भी वृद्धि हुई है और यह 0.91 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गई है. राज्य सरकार के मुताबिक गत 24 घंटे में पूर्वी गोदावरी जिले में 1,371 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसके अलावा अंतपुरामु में 1,325 और कर्नूल में 1,016 नये मामले सामने आए.

COVID-19 : WHO की अधिकारी ने कहा- भारत में कोरोना टेस्ट की दर दूसरे देशों के मुकाबले काफी कम 


बुलेटिन के मुताबिक पूर्वी गोदावरी के बाद कर्नूल दूसरा जिला है जहां कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 20 हजार से अधिक है. सरकार के मुताबिक गत 24 घंटे में जिन 67 लोगों की मौतें हुई हैं उनमें गुंटूर में 12, कृष्णा में नौ , कर्नूल में आठ ,चित्तूर-नेल्लोर-पूर्वी गोदावरी में सात-सात, अनंतपुरामु-श्रीकाकुलम में छह-छह मौतें शामिल हैं. एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को कोविड-19 के 7,760 नये मामले सामने आना एक दिन में सामने आने वाले नये मामलों में क्रमिक कमी दिखाता है. उन्होंने बताया कि 12,326 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 2,99,356 हो गई. राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या अब 1,42,151 है.

VIDEO: देश में COVID-19 के 5.86 लाख एक्टिव केस : स्वास्थ्य मंत्रालय

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Andhra Pradesh Assembly Election Results 2024 Live: आंध्र प्रदेश में TDP की वापसी, 9 जून को चंद्रबाबू नायडू लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 9,747 नये मामले सामने आए, 67 की मौत
अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी: 10 पॉइंट्स
Next Article
अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी: 10 पॉइंट्स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;