Coronavirus update:दिल्ली में लगातार चौथे दिन कोविड-19 से 100 से ज्यादा लोगों की मौत

राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. दिल्ली में लगातार चौथे दिन कोविड-19 से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. 

Coronavirus update:दिल्ली में लगातार चौथे दिन कोविड-19 से 100 से ज्यादा लोगों की मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस के मामले 91 लाख के पार हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 44,059 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 91,39,865  हो चुकी है. इधर राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. दिल्ली में लगातार चौथे दिन कोविड-19 से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 121 लोगों की मौत हुई है जबकि 4454 नए मामले सामने आए हैं. 

राहत की बात है कि पिछले 24 घंटे में 7216 मरीज ठीक हुए हैं. दिल्ली में अभी रिकवरी रेट 91.42% है वहीं एक्टिव  मरीज 6.98% हैं. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट- 11.94% पर पहुंच गया है. देश की राजधानी दिल्ली में अबतक 5,34,317 लोग कोविड-19 से पीड़ित हो चुके हैं. सरकार की तरफ से पिछले 24 घंटों में 37,307 टेस्ट हुए हैं. दिल्ली में अबतक 58,53,278 टेस्ट हो चुके हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com