19 मई को 1 लाख, और 20 जुलाई को 11 लाख, भारत में ऐसे बढ़ा कोरोनावायरस का प्रकोप

19 मई को देश में कोरोनावायरस के 1 लाख से कुछ ज्यादा मामले थे लेकिन अब 20 जुलाई तक देश में कुल संक्रमण के 11 लाख से ज्यादा मामले हो चुके हैं. यानी कि देश ने पिछले दो महीनों में तकरीबन 10 लाख नए मामले जोड़े हैं. वो भी तब देश में लॉकडाउन लगा हुआ था.

19 मई को 1 लाख, और 20 जुलाई को 11 लाख, भारत में ऐसे बढ़ा कोरोनावायरस का प्रकोप

भारत में 11.1 लाख के पार पहुंचे कोरोनावायरस संक्रमण के कुल मामले. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

खास बातें

  • 172 दिनों में 11 लाख के पार पहुंचे कोरोना के मामले
  • 3-3 दिनों में जुड़ रहे हैं एक लाख नए केस
  • 1 महीने पहले देश में थे बस 1 लाख केस
नई दिल्ली:

India Coronavirus Cases: भारत में कोरोनावायरस  (Coronavirus India) का कहर लगातार तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. देश में वायरस की स्थिति अब तक की सबसे खराब हालत में है. 20 जुलाई यानी सोमवार को देश में 11 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले हो चुके हैं. भारत में बहुत तेजी से मामले बढ़े हैं और अब तो नए संक्रमण के मामलों के लगभग रोज ही रिकॉर्डतोड़ नंबर आ रहे हैं. ऐसे में एक बार पिछले दो महीनों में संक्रमण के आंकड़ों पर नज़र डालें तो स्थिति और भयावह लगती है. देश में पॉजिटिविटी रेट में भी बड़ा उछाल आया है. 

19 मई को देश में कोरोनावायरस के 1 लाख से कुछ ज्यादा मामले थे लेकिन अब 20 जुलाई तक देश में कुल संक्रमण के 11 लाख से ज्यादा मामले हो चुके हैं. यानी कि देश ने पिछले दो महीनों में तकरीबन 10 लाख नए मामले जोड़े हैं. वो भी तब देश में लॉकडाउन लगा हुआ था. लॉकडाउन अब भी है, लेकिन देश अनलॉक की प्रक्रिया के दूसरे चरण में है. ऐसे में हर रोज़ बढ़ते नंबर बहुत ज्यादा डराने वाले हैं. चिंता का विषय यह है कि संक्रमण का कोई अंत नहीं दिख रहा है. 

एक बार आंकड़ों पर डालते हैं नजर

- भारत महज 172 दिनों में 11 लाख संक्रमण के केस के पार पहुंचा. 20 जुलाई को देश में पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा  40,425 नए केस दर्ज किए गए हैं. 

- 19 मई को देश में 1,01139 मामले थे. पॉजिटिविटी रेट था- 4.89%.

- 3 जून: 2,07,615 मामले, पॉजिटिविटी रेट : 6.49%

- 13 जून: 3,08,993, पॉजिटिविटी रेट : 7.97%

- 21 जून : 4,10, 461, पॉजिटिविटी रेट : 8.08%

- 27 जून : 5,08,953, पॉजिटिविटी रेट : 8.41%

- 02 जुलाई : 6,04641, पॉजिटिविटी रेट : 8.34%

- 07 जुलाई : 7,19,665, पॉजिटिविटी रेट : 9.21%

- 11 जुलाई : 8,20,916, पॉजिटिविटी रेट : 9.59%

- 14 जुलाई : 9,06,752, पॉजिटिविटी रेट : 9.95%

- 17 जुलाई : 10,03832, पॉजिटिविटी रेट: 10.49%

- 20 जुलाई: 11,18043, पॉजिटिविटी रेट : 15.79%

कोरोनावायरस, यानी COVID-19 के पहले 1,00,000 पुष्ट मामले सामने आने में 110 दिन लगे थे, लेकिन अब सिर्फ तीन दिन लग रहे हैं... भारत को 11 लाख पुष्ट मामलों का आंकड़ा पार करने में कुल 172 दिन लगे हैं...
तिथिकुल मामलेसमय लगा
19 मई1,01,139110 दिन
3 जून2,07,61515 दिन
13 जून3,08,99310 दिन
21 जून4,10,4618 दिन
27 जून5,08,9536 दिन
2 जुलाई6,04,6415 दिन
7 जुलाई7,19,6655 दिन
11 जुलाई8,20,9164 दिन
14 जुलाई9,06,7523 दिन
17 जुलाई10,03,8323 दिन
20 जुलाई11,18,0433 दिन

ताज़ा अपडेट

बता दें कि 20 जुलाई को पिछले 24 घंटों में देश में संक्रमण के 40,425 नए केस सामने आए हैं. वहीं, 681 लोगों की मौत हुई है. देश में संक्रमण के कुल 11,18043 मामले हैं. अब तक 7,00087 लोग इस वायरस से ठीक हो चुके हैं. वहीं कुल मौतों की संख्या 27,497 है. देश में रिकवरी रेट 62.61% पर चल रहा है, वहीं, पॉजिटिविटी रेट 15.79% पर है.

Video: देश के कई इलाके कम्युनिटी ट्रांसमिशन की स्टेज पर पहुंचे: IMA

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com