हिमाचल प्रदेश में 4,825 लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाया गया

पहले चरण के दौरान 1,133 सत्रों में 61,289 स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगाए जाने के बाद दूसरा चरण शुरू किया गया

हिमाचल प्रदेश में 4,825 लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाया गया

प्रतीकात्मक फोटो.

शिमला:

Coronavirus Vaccination: हिमाचल प्रदेश में बुधवार को टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत के साथ अग्रिम पंक्ति के 4,825 कर्मचारियों को कोरोना वायरस वायरस का टीका लगाया गया. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. विशेष सचिव (स्वास्थ्य) निपुण जिंदल ने बताया कि 16 जनवरी से नौ फरवरी तक पहले चरण के दौरान 1,133 सत्रों में 61,289 स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगाए जाने के बाद दूसरा चरण अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों के लिए शुरू हुआ.

उन्होंने कहा कि शुक्रवार को उन स्वास्थ्यकर्मियों के लिए टीकाकरण का एक और दौर निर्धारित किया गया है जो किसी कारण से टीका नहीं लगवा सके है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस बीच, बुधवार को 78 सत्रों में अग्रिम पंक्ति के 8,098 कर्मचारियों को टीका लगाया जाना था, लेकिन 4,825 लोगों को ही टीके लगाए जा सके, जो कि निर्धारित संख्या का 59.6 प्रतिशत है. जिंदल ने बताया कि राज्य में बुधवार को टीके के प्रतिकूल प्रभाव का कोई मामला सामना नहीं आया.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)