देश में जल्द ही सौर ऊर्जा चालित ट्रेनें चलेंगी : हर्ष वर्धन

देश में जल्द ही सौर ऊर्जा चालित ट्रेनें चलेंगी : हर्ष वर्धन

Generic Image

गाजियाबाद:

केंद्रीय मंत्री हर्ष वर्धन ने कहा है कि केंद्र ‘इंटेगरल कोच फैक्टरी’ और आईआईटी मद्रास के साथ सौर ट्रेन परियोजना पर काम कर रहा है और जल्द ही यह शुरू हो जाएगी।

विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पृथ्वी विज्ञान मंत्री हषर्वर्धन ने कहा कि जीवाश्म ईंधनों और पावर ग्रिड पर निर्भरता घटाने के लिए सौर उर्जा परिवहन विकसित किया जाएगा। मंत्री बुधवार को साहिबाबाद में परमाणु सौर ऊर्जा मॉड्यूल उत्पादन संयंत्र के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा कि उत्पाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को बढ़ावा देगा। मंत्री ने कहा कि सौर ऊर्जा ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन को घटाकर ग्लोबल वार्मिंग को कम करेगी। यह जीवाश्म ईंधनों पर निर्भरता भी घटाएगी। सौर इकाई नागरिकों को बिजली संकट से निकलने में भी मदद करेगी।