विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2011

2012 में होंगे बड़े राजनीतिक बदलाव : आडवाणी

नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने शनिवार को कहा कि आने वाला वर्ष राष्ट्रीय राजनीति में निश्चित रूप से बड़े बदलाव लाएगा।
वर्ष 2011 की समाप्ति के मौके पर पार्टी कार्यालय से जारी एक संदेश में आडवाणी ने कहा, "जैसा कि मैं भविष्य की ओर देखता हूं, मुझे इस बारे में कोई संदेह नहीं है कि वर्ष 2012 अपने गर्भ में राष्ट्रीय राजनीति में बड़े बदलावों को छिपाए हुए है।" उन्होंने कहा, "संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार की गुरुवार को राज्यसभा में 'आधी रात की आजादी' जैसा कि मेरे सहयोगी अरुण जेटली ने वर्णित किया है, उसने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की छवि एक कमजोर नेता के रूप में पेश की है।"
आडवाणी ने कहा कि नए वर्ष में भाजपा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) राजनीति की दिशा परिभाषित करेंगे।
राज्यसभा में लोकपाल विधेयक के लटकने को 'अप्रत्याशित' बताते हुए आडवाणी ने कहा कि सरकार ने अपना अपमान खुद किया कि क्योंकि प्रधानमंत्री की तरफ से जिम्मेदारी का आभासी लोप हो गया था। उन्होंने कहा, "लोकतंत्र के साथ जो धोखा हुआ उसका देश 29 दिसम्बर की रात गवाह बना। यह अप्रत्याशित था। ऐसे समय में जब भारत प्रधानमंत्री से एक ईमानदार पारदर्शी नेतृत्व की उम्मीद कर रहा था उस समय प्रधानमंत्री ने साजिशपूर्ण चुप्पी साध ली और सदन में जो कुछ हुआ उसके लिए मौन स्वीकृति दे दी।"
आडवाणी ने दोनों सदनों के नेताओं अरुण जेटली और सुषमा स्वराज की प्रशंसा करने के साथ ही वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे एवं बाबा रामदेव की भी सराहना की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजनीतिक, बदलाव, लाल कृष्ण आडवाणी, Country, Political Changes, New Year