Coronavirus India Update: दुनिया के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देशों की सूची में 9वें से 7वें स्थान पर पहुंचा भारत

Coronavirus India Update: भारत कोरोना के सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में 9वें से 7वें स्थान पर पहुंच गया है.

Coronavirus India Update: दुनिया के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देशों की सूची में 9वें से 7वें स्थान पर पहुंचा भारत

Coronavirus India Update: भारत में थम नहीं रहे कोरोना के मामले.

नई दिल्ली:

Coronavirus India Update: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना से 1 लाख 88 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं वहीं 5100 से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. इस बीच भारत कोरोना के सबसे ज्यादा प्रभावित 10 देशों की सूची में 9वें से 7वें स्थान पर पहुंच गया है. रविवार रात तक भारत में कोरोनावायरस से 1 लाख 88 हजार 883 मामले हैं. फ्रांस को पीछे छोड़ते हुए भारत 7वें स्थान पर पहुंचा है. फ्रांस में फिलहाल संक्रमितों की संख्या 1,88,752 है. 

अमेरिका 18 लाख केस के साथ दुनिया का सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देश है. अमेरिका में कोरोनावायरस से अब तक 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद ब्राजील का नंबर आता है, जहां पांच लाख से ज्यादा मामले हैं. इसके बाद रूस में संक्रमितों की संख्या चार लाख से ज्यादा है.

भारत में रविवार को कोरोना संक्रमितों के 8380 नए मामले सामने आए जो अब तक रिकॉर्ड है. वहीं, देश में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या पांच हजार के पार पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में देश में कोरोनावायरस से 193 लोगों की मौत हुई है. राहत की बात यह है कि देश में 86 हजार से ज्यादा मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. इस बीच, शनिवार को देश में लागू लॉकडाउन (Lockdown) को कंटेनमेंट ज़ोन तक सीमित करके अवधि को 30 जून तक बढ़ाने का फैसला किया गया.

लॉकडाउन 5.0 में कंटेनमेंट ज़ोन को छोड़कर अन्य क्षेत्रों को चरणबद्ध तरीके से खोलने की प्रक्रिया शुरू होगी. इसका (Unlock1) पहला चरण आठ जून से लागू होगा. इसके तहत, 8 जून से मॉल, रेस्टोरेंट और धार्मिक स्थल खुल सकेंगे. गृह मंत्रालय ने कंटेनमेंट ज़ोन के बाहर के क्षेत्रों को फिर से खोलने के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं. 

गृह मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी गाइडलाइन के मुताबिक, रात के कर्फ्यू के समय बदलाव किया गया है. अब रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक यह लागू रहेगा. एक राज्य से दूसरे राज्य में लोगों और सामान के आने जाने पर कोई पाबंदी नहीं होगी. ऐसा करने के ल‍िए अलग से इजाजत या ई-परमिट की जरूरत नहीं होगी. हालांकि, राज्य और केंद्र शासित प्रदेश इस पर प्रतिबंध लगा सकते हैं, लेकिन पहले से व्यापक प्रचार के बाद.

दिशानिर्देशों के मुताबिक, 65 साल से अध‍िक उम्र के व्यक्तियों, पहले से किसी तरह की बीमारी से ग्रस्त व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को आवश्यक और स्वास्थ्य उद्देश्यों को छोड़कर घर पर ही रहने की सलाह दी गई है. इसके अलावा, मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कोरोना मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, 24 घंटे में सबसे ज्यादा केस