कोविड-19: राजस्थान उच्च न्यायालय की जयपुर पीठ में तीन दिन कामकाज स्थगित

राजस्थान उच्च न्यायालय की जयपुर पीठ में अगले तीन दिन तक कामकाज स्थगित रहेगा. मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत मोहंती के कथित तौर पर कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने के बाद यह निर्यण लिया गया.

कोविड-19: राजस्थान उच्च न्यायालय की जयपुर पीठ में तीन दिन कामकाज स्थगित

राजस्थान हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस इंद्रजीत महंती कथित तौर पर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

जयपुर:

राजस्थान उच्च न्यायालय की जयपुर पीठ में अगले तीन दिन तक कामकाज स्थगित रहेगा. मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत मोहंती के कथित तौर पर कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने के बाद यह निर्यण लिया गया. उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी नोटिस में सभी संबंधित व्यक्तियों से कोविड-19 जांच करवाने का आग्रह किया गया है. नोटिस में कहा गया है कि इन तीन दिनों में जांच की सुविधा राजस्थान उच्च न्यायालय की जयपुर पीठ में उपलब्ध रहेगी. 

नोटिस में कहा गया,‘‘ राजस्थान उच्च न्यायालय की जयपुर पीठ में की गई कोविड-19 जांच के हाल ही में प्राप्त परिणामों के बाद यह सूचित किया जाता है कि राजस्थान उच्च न्यायालय की जयपुर पीठ में अदालत और कार्यालय का काम कोविड-19 जांच के लिए 17 से 19 अगस्त तक स्थगित रहेगा.'' 

यह भी पढ़ें: राजस्थान हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक ट्वीट करके उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है. गहलोत ने शनिवार रात एक ट्वीट में कहा,‘‘मुझे राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत मोहंती के कोविड-19 संक्रमित होने की जानकारी मिली है... उनके स्वास्थ्य के बारे में चिंतित हूं. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'' 

'लोग छुपा रहे हैं कोरोना वायरस के लक्षण'
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com