कोरोना की वजह से देश में बीते 24 घंटे में अमेरिका से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान, भारत में 425 की मौत जबकि...

Coronavirus India Updates: भारत में बीते 24 घंटों में 425 लोगों की कोरोनावायरस की वजह से मौत हुई, जो इस अंतराल में अमेरिका में हुई मौतों से भी ज्यादा है. सिर्फ ब्राजील में सबसे ज्यादा 602 लोगों ने जान गंवाई.

कोरोना की वजह से देश में बीते 24 घंटे में अमेरिका से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान, भारत में 425 की मौत जबकि...

देश में बीते 24 घंटे में अमेरिका से ज्यादा लोगों ने कोरोना से गंवाई जान.

नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: भारत में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है. देश में इस जानलेवा वायरस के 7 लाख से ज्यादा केस को चुके हैं वहीं, अब तक 19 हजार 600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में बीते 24 घंटों में 425 लोगों की कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से मौत हुई, जो इस अंतराल में अमेरिका में हुई मौतों से भी ज्यादा है. सिर्फ ब्राजील में सबसे ज्यादा 602 लोगों ने जान गंवाई. इस सूची में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका तीसरे नंबर पर जहां इस अंतराल में सिर्फ 271 लोगों की जान गई. अमेरिका में कोरोना संक्रमितों के करीब 29 लाख मामले हैं और वह दुनिया का सबसे ज्यादा प्रभावित देश है.

भारत में कोरना से अब तक 19,693 लोगों की मौत हुई है, वहीं, ब्राजील में 64 हजार 867 लोगों ने जान गंवाई है और अमेरिका में एक लाख 29 हजार 947 लोग अब तक कोरोना के शिकार हुए हैं. 

भारत की मृत्यु दर आज सुबह 2.8 प्रतिशत थी. जबकि एक सप्ताह पहले यह 3 प्रतिशत और दो सप्ताह पहले 3.2 प्रतिशत थी. तुलनात्मक रूप में देखें तो अमेरिका में मृत्यु दर 4.5 फीसदी और ब्राजील में 4.1 फीसदी है. वहीं, वैश्विक स्तर पर यह 4.7 प्रतिशत है. अमेरिका, ब्राजील और भारत कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश हैं.

सोमवार देर शाम भारत में 3,827 नए मरीजों के साथ कोरोना संक्रमण के 7 लाख से अधिक मामले हो गए हैं. देश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या   7,01,240 है. भारत को छह लाख मामलों से सात तक जाने में सिर्फ चार दिन लगे. 3 जुलाई से हर दिन 20,000 से अधिक संक्रमितों की संख्या बढ़ी और पिछले दो दिनों में 24,000 से ज्यादा नए केस सामने आए.

भारत में कोरोना का पहला मामला केरल में जनवरी में सामने आया था, जब एक छात्र चीन के वुहान से वहां लौटा था. बता दें कि वुहान से ही इस जानलेवा वायरस की शुरुआत हुई है. दुनियाभर में अभी कोरोनावायरस महामारी के लगभग एक करोड़ 14 लाख मामले हैं.

महाराष्ट्र देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है, जहां इस वायरस की वजह से अब तक 9026 लोगों की मौत हुई है और 2 लाख से ज्यादा संक्रमितों के मामले हैं. दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है जहां 1 लाख 11 हजार से ज्याद केस हैं और 1510 लोगों की अब तक मौत हुई है. वही, देश की राजधानी दिल्ली 1 लाख से अधिक केस साथ तीसरे नंबर पर है. दिल्ली में अब तक 3100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कोरोनावायरस: भारत सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में नंबर 3 पर

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत