PM मोदी ने कोरोना से कम प्रभावित क्षेत्रों के विभागों को खोलने के लिए मंत्रियों से योजना बनाने को कहा

कौंसिल ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक में प्रधानमंत्री ने मंत्रियों से कहा कि जहां-जहां कोरोना के हॉटस्पॉट नहीं हैं वहां विभागों को धीरे-धीरे खोलने के लिए योजना बनाई जाए.  

PM मोदी ने कोरोना से कम प्रभावित क्षेत्रों के विभागों को खोलने के लिए मंत्रियों से योजना बनाने को कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

नई दिल्ली:

देश में कोरोनावायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 4 हजार से अधिक लोग इसके संक्रमण की चपेट हैं. इस बीच अब सवाल यह उठ रहे हैं कि क्या 14 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म होगा? केंद्र सरकार की तरफ से भी इसे लेकर आज बयान आया. भारत सरकार ने कहा कि इस बारे में फैसला राष्ट्रहित को ध्यान में रखकर लिया जाएगा. उधर कौंसिल ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक में प्रधानमंत्री ने मंत्रियों से कहा कि जहां-जहां कोरोना के हॉटस्पॉट नहीं हैं वहां विभागों को धीरे-धीरे खोलने के लिए योजना बनाई जाए.  

उधर पीएमओ की तरफ से जारी एक रिलीज़ के मुताबिक प्रधानमंत्री ने सोमवार को कौंसिल ऑफ़ मिनिस्टर्स की बैठक में कहा कि  मंत्रालयों को एक बिज़नेस कॉन्टिनुइटी प्लान तैयार करना चाहिए. मंत्रालयों को जहां-जहां हॉटस्पॉट्स नहीं हैं, वहां विभागों को धीरे धीरे खोलने के लिए एक योजना बनानी चाहिए.

बता दें कि देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 4000 पार जा चुकी है और हालत की गंभीरता को देखते हुए कैबिनेट ने सोमवार को एक अध्यादेश को मंज़ूरी दे दी जिसके तहत सभी सांसद अभी सैलरी और एमपीलैड फंड्स कोरोनावायरस संकट से निपटने के लिए कंट्रीब्यूट करेंगे. 

बता दें कि सोमवार शाम को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आंकड़े जारी किए गए जिनके अनुसार कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 4281 पर पहुंच गई है, वहीं अब तक इस खतरनाक वायरस की वजह से 111 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 319 लोग इस वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. बात करें पिछले 24 घंटों की तो इस दौरान 28 लोगों की मौत और 704 नए मामले सामने आए हैं. कोरोनावायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन जारी है जो 14 अप्रैल तक चलेगा.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: सरकार ने दिए संकेत, आखिर कब तक जारी रहेगा लॉकडाउन?