COVID-19 Pandemic: नीति भवन में काम करने वाला कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, बिल्डिंग को सील किया गया

नीति भवन में काम करने वाले एक कर्मचारी को कोविड-19 (COVID-19)पॉजिटिव पाया गया है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से जारी सभी दिशानिर्देशों का नीति आयोग पालन कर रहा है. बिल्डिंग को सील कर दिया गया है.'

COVID-19 Pandemic: नीति भवन में काम करने वाला कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, बिल्डिंग को सील किया गया

नीति भवन में काम करने वाले एक कर्मचारी को पॉजिटिव पाया गया है (प्रतीकात्‍मक फोटो)

नई दिल्ली:

Coronavirus Pandemic: देश में कोरोना वायरस के केसों की संख्‍या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. मंगलवार को नीति आयोग (NITI Aayog) में काम करने वाले एक कर्मचारी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. नीति आयोग के ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दे गई. ट्वीट में कहा गया है, 'नीति भवन में काम करने वाले एक कर्मचारी को कोविड-19 (COVID-19)पॉजिटिव पाया गया है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से जारी सभी दिशानिर्देशों का नीति आयोग पालन कर रहा है. बिल्डिंग को सील कर दिया गया है.' बिल्डिंग में डिसइन्‍फेक्‍शन और सेनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही कोविड पॉ‍जिटिव पाए गए शख्‍स के संपर्क में आए सभी लोगों को सेल्‍फ क्‍वारंटाइन में रहने को कहा गया है.

गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के केस बढ़ते हुए 29 हजार के पार पहुंच गए हैं. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में, 29,435 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 934 लोगों की मौत हुई है. मंगलवार सुबह आठ बजे बजे तक देश में सक्रिय मामलों की संख्या 21,632 है और 6,869 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. महाराष्‍ट्र और गुजरात कोरोना वायरस के संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित हैं. दिल्‍ली, राजस्‍थान और मध्‍यप्रदेश में भी कोरोना के संक्रमित लोगों की संख्‍या बढ़ रही है.

कोविड-19 से अब तक देश में कुल 934 लोगों की जान जा चुकी है, इसमें से 741 मौतें अकेले इन 5 राज्यों से हैं. अब तक हुई मौतों में इन राज्यों से 79.33% मौत के मामले आए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना से मौत का आंकड़ा सबसे ज्यादा है. यहां कोरोना की वजह से अब तक 369 लोगों की जान जा चुकी है. कुल मौत के आंकड़ों में महाराष्ट्र की हिस्सेदारी 39.50 प्रतिशत है. इसी प्रकार, गुजरात (17.34 प्रतिशत) में 162 लोगों, मध्य प्रदेश (11.78 प्रतिशत) में 110, दिल्ली (5.78 प्रतिशत) में 54 और राजस्थान (4.92) में अब तक 46 लोगों की मौत हुई है.

VIDEO: रैपिड टेस्टिंग किट चीन को वापस करेगा भारत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत