देश में 24 घंटे में COVID-19 के सबसे ज्यादा 9983 नए मामले, कोरोना मरीज़ों की तादाद ढाई लाख के पार

Coronavirus India News: भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर ढाई लाख के पार पहुंचा. इस वायरस से अब तक 7200 लोगों की मौत हो चुकी है.

खास बातें

  • कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा ढाई लाख के पार
  • पिछले 24 घंटों में 206 लोगों की इस बीमारी से मौत
  • एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा 9983 केस आए सामने
नई दिल्ली:

Coronavirus Cases in India: देश में Unlock1 का पहला चरण शुरू होने के बीच कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर ढाई लाख के पार जा चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 2,56,611 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 7200 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9,983 नए मामले सामने आए हैं और 271 लोगों की जान गई है. 24 घन्टे में अब तक सबसे ज्यादा नए केस सामने आए हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि 1,24,095 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट 48.35 प्रतिशत पर पहुंच गया है. ग्रोथ रेट 3.89 प्रतिशत है.

लॉकडाउन के दौरान करीब दो महीने से ज्यादा समय तक बंद रहने के बाद सोमवार से देश में शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थल, होटल और रेस्तरां फिर से खुलने जा रहे हैं, जिनमें नये नियमों के तहत प्रवेश के लिए टोकन प्रणाली जैसी व्यवस्थाएं होंगी, वहीं मंदिरों में ‘प्रसाद' आदि का वितरण नहीं होगा और मूर्ति को छूने की मनाही होगी. कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच इन सब स्थलों के खुलने से नयी चुनौतियां सामने आ सकती हैं.

इस बीच, देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 29 हजार के करीब पहुंच गया है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में 1282 नए मामले सामने आए. इससे संक्रमितों का आंकड़ा 28,936 पहुंच गया है. दिल्ली में बीते 24 घंटों में 335 मरीज ठीक हुए हैं वहीं, अब तक कुल 10999 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. पिछले 24 घंटों में राजधानी में किसी की मौत नहीं हुई, लेकिन 8 मई से 5 जून के बीच 51 मौतें हुई, जिसके चलते आंकड़ा 761 से बढ़कर 812 पहुंच गया है. दिल्ली में रिकवरी रेट 38.01% है वहीं, मृत्यू दर 2.80% है. यहां फिलहाल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 17,125 है.

भारत में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में इसके संक्रमितों का आंकड़ा 85 हजार के पार पहुंच गया है. महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3007 नए मामले आने से कुल संख्या बढ़कर 85,975 हो गई है. वहीं, राज्य में इस महामारी से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,060 पहुंच गई है.

वीडियो: कोरोना मामलों में चीन से आगे निकला महाराष्ट्र
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com