आंध्रप्रदेश और कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के आंकड़े 1 लाख के पार

देश में जारी कोरोना संकट के बीच कर्नाटक और आंध्रप्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख पार कर गया है. 

आंध्रप्रदेश और कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के आंकड़े 1 लाख के पार

आंध्रप्रदेश और कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के आंकड़े 1 लाख के पार.

नई दिल्ली:

देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोनावायरस से 14 लाख 35 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं वहीं, अब तक 32 हजार 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच कर्नाटक और आंध्रप्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख पार कर गया है. दोनों राज्यों में 5,000 हजार से ज्यादा केस हर रोज दर्ज किये जा रहे हैं.

कर्नाटक में सोमवार को रिकॉर्ड 5,324 मामले दर्ज किए गए, जिसमें संक्रमितों की कुल संख्या 1,01,465 हो गई. वहीं राज्य की राजधानी बेंगलुरु में एक दिन में 1,470 नए मामले दर्ज किए गए. सिर्फ बेंगलुरु में कोरोना के कुल 46,943 मामले हैं. कर्नाटक में कोरोनावायरस से बीते 24 घंटे में कुल 75 लोगों ने जान गंवाई. इससे मौत का आंकड़ा बढ़कर 1953 पहुंच गया है. राज्य सरकार की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि राज्य में कोरोना के 61,819 एक्टिव मामले हैं.

उधर, आंध्रप्रदेश में रविवार को 7,627 नए मामले दर्ज किए. इससे संक्रमितों का आंकड़ा 96,298 से बढ़कर 1,02,349 पहुंच गया. राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोनावायरस से 49 लोगों की मौत हो गई और जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1090 पहुंच गया है. राज्य में बीते 24 घंटे में 3234 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली है. हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, राज्य में फिलहाल 51,701 एक्टिव मामले हैं और 49,558 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मालूम हो कि देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना के मामले 14 लाख के पार पहुंचने में 179 दिन लगे. हैरानी की बात यह है कि अब सिर्फ दो दिन में करीब एक लाख तक नए मामले आ रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक, 25 जुलाई को देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 13,36,861 पर था, जो कि 27 जुलाई यानी सोमवार को बढ़कर 14,35,453 पर पहुंच गया है. इस लिहाज से सिर्फ दो दिन में कोरोना के एक लाख नए मरीज मिले हैं.