भारत में कोरोनावायरस केस अपडेट : भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 10,584 नए COVID-19 केस, 78 की मौत

Coronavirus Cases Updates: स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 10,584 नए केस सामने के साथ संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,10,16,434 हो गई है.

भारत में कोरोनावायरस केस अपडेट : भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 10,584 नए COVID-19 केस, 78 की मौत

COVID-19 Cases: भारत में कोरोना से 1.56 लाख से ज्यादा मौतें

नई दिल्ली:

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामलों में मंगलवार को पिछले कुछ दिनों की तुलना में कमी देखने को मिली है. देश में एक दिन यानी बीते 24 घंटे में 10,600 के करीब नए COVID-19 केस दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 10,584 नए केस सामने के साथ संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,10,16,434 हो गई है. बीते घंटे में घातक वायरस की वजह से 78 मरीजों की मौत हुई है. देश में अब तक 1.56 लाख से ज्यादा लोग कोरोना के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. 

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 13,255  मरीज ठीक हुए जबकि  अब तक कुल 1,07,12,665 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं. रोजाना आधार पर दर्ज आंकड़ों के अनुसार, नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीज़ों की संख्या अधिक होने की वजह से एक्टिव मामले कम हुए हैं. एक बार फिर कोरोना के एक्टिव केस यानी सक्रिय मामले डेढ़ लाख से नीचे (1,47,306) आ गए हैं. 

देश में कोरोना से रिकवरी रेट (Recovery Rate) 97.24 प्रतिशत है जबकि एक्टिव मरीज 1.33 फीसदी हैं. मृत्यु दर 1.42 प्रतिशत है और पॉजिटिविटी रेट (यानी टेस्ट के दौरान संक्रमित निकलने की दर) 1.55 प्रतिशत पर है.

टेस्टिंग की बात की जाए तो देश में पिछले 24 घंटों में 6,78,685 नमूनों की जांच की गई है जबकि अब तक यानी 22 फरवरी तक कुल 21,22,30,431 टेस्ट हुए हैं.  

COVID के नवीन आंकड़े

पिछले 24 घंटे में नए मामले- 10,584
अब तक कुल मामले- 11,016,434

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज- 13,255
अब तक कुल ठीक हुए मरीज- 1,07,12,665

पिछले 24 घंटे में हुई मौत- 78
अब तक हुई कुल मौत-1,56,463

एक्टिव मामले- 1,47,306

वीडियो: मास्क न पहनने वालों पर 200 रुपये जुर्माना
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com