
प्रतीकात्मक फोटो
नाबालिग लड़की से कथित बलात्कार एवं हत्या मामले की जांच कर रही जम्मू कश्मीर पुलिस की अपराध शाखा ने कठुआ की एक अदालत में आठ में से सात आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया. इस दौरान स्थानीय वकीलों ने प्रदर्शन किया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आठ साल की लड़की के बलात्कार और हत्या मामले में आठ में से सात आरोपियों के खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट , कठुआ की अदालत में आरोपपत्र दायर किया गया.
यह भी पढ़ें: झारखंड: रजिस्ट्री के लिए अब से महिलाओं को सिर्फ देना होगा एक रुपये
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
आरोपियों को लेकर आए अपराध शाखा के सदस्यों को कठुआ बार एसोसिशन के सदस्यों की तरफ से विरोध का सामना करना पड़ा. वकीलों ने आरोपपत्र दायर किये जाने के वक्त अपराध शाखा वापस जाओ जैसे नारे लगाए. (इनपुट भाषा से)