सीआरपीएफ के डीआईजी पर लगा था जवान पर गर्म पानी फेंकने का आरोप, अब किया तबादला

उप महानिरीक्षक (डीआईजी) डी. के. त्रिपाठी को मणिपुर और नागालैंड सेक्टर में स्थानांतरित किया गया है.

सीआरपीएफ के  डीआईजी पर लगा था जवान पर गर्म पानी फेंकने का आरोप, अब किया तबादला

सीआरपीएफ के डीआईजी का किया गया ट्रांसफर.

खास बातें

  • सीआरपीएफ के डीआईजी का तबादला
  • जवान पर गर्म पानी फेंकने का था आरोप
  • मणिपुर-नागालैंड सेक्टर में किया गया है ट्रांसफर
नई दिल्ली:

सीआरपीएफ ने एक प्रशिक्षण केंद्र में एक जवान पर गर्म पानी फेंकने के आरोपी डीआईजी रैंक के अधिकारी का स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से मणिपुर और नागालैंड सेक्टर में कर दिया है. आधिकारिक सू्त्रों ने कहा कि इस मामले की विस्तृत जांच अभी लंबित है. इस बीच सीआरपीएफ मुख्यालय ने शुक्रवार के अपने आदेश में “अधिकारी के उनके नए पदभार के लिए सफलता की शुभकामनाएं दीं.”

CRPF जवानों के मारे जाने पर खुशी मनाने वालों के साथ अगर दीपिका ने जाना चुना है तो यह उनका अधिकार है : स्मृति ईरानी
आदेश के अनुसार उप महानिरीक्षक (डीआईजी) डी. के. त्रिपाठी को बिहार के मोकामाघाट स्थित उनकी मौजूदा पोस्टिंग से मणिपुर और नागालैंड सेक्टर में स्थानांतरित किया गया है. त्रिपाठी ने बिहार के राजगीर जिले में सीआरपीएफ के भर्ती प्रशिक्षण केंद्र में ज्यादा गर्म पानी पीने से अपना मुंह जलने पर पानी देने वाले जवान के चेहरे पर कथित तौर पर गर्म पानी फेंक दिया.

 खबरों के मुताबिक इस घटना में जवान अमोल खरात का चेहरा और छाती जल गई. अधिकारियों ने बताया कि महानिरीक्षक स्तर के अधिकारी की प्राथमिक जांच रिपोर्ट के बाद डीआईजी का स्थानांतरण कर दिया गया. घटना की पूर्ण जांच अभी जारी है.

CRPF ने प्रियंका गांधी पर सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करने का लगाया आरोप, कहा- सुरक्षा में नहीं हुई कोई चूक

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह पूछे जाने पर कि आरोपी अधिकारी को स्थानांतरण के साथ शुभकामनाएं क्यों दी गईं, तो सू्त्रों ने कहा कि “स्थानांतरण और नियुक्ति के आदेश का ये एक मानक प्रारूप है.” डीआईजी त्रिपाठी ने कहा था कि जांच चल रही है और किसी “एक पक्षीय खबर” पर उनका टिप्पणी करना उचित नहीं होगा.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)