ड्राइवर के COVID-19 पॉजिटिव निकलने के बाद CRPF का दिल्ली मुख्यालय सील, किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं

देश में Covid-19 संक्रमित का कुल आंकड़ा बढ़कर 40,000 के करीब पहुंच गया है जबकि अब तक 1301 लोगों की जान गई है. 

ड्राइवर के COVID-19 पॉजिटिव निकलने के बाद CRPF का दिल्ली मुख्यालय सील, किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं

सीआरपीएफ का दिल्ली मुख्यालय सील

खास बातें

  • एक कर्मचारी के कोरोना संक्रमित निकलने पर इमारत सील
  • सैनेटाइज करने के लिए बंद की गई इमारत
  • अगले आदेश तक किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस (Coronavirus) प्रकोप की वजह से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के दिल्ली स्थित मुख्यालय को सील कर दिया गया है. सीआरपीएफ की इमारत में काम करने वाले एक ड्राइवर के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद मुख्यालय को सील किया गया है. अधिकारियों के मुताबिक, अगले आदेश तक किसी को भी मुख्यालय के अंदर जाने की इजाजत नहीं है. इमारत को सैनेटाइज करने के लिए बंद किया गया है. भारत में कोरोनावायरस (Covid-19) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में Covid-19 संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 40,000 के करीब पहुंच गया है जबकि अब तक 1301 लोगों की जान गई है.  

इससे पहले, शनिवार को दिल्ली के मयूर विहार में तैनात सीआरपीएफ के 31 बटालियन में 122 जवानों के कोरोना संक्रमित होने की खबर आई थी. अभी 100 जवानों के कोरोना टेस्ट के नतीजे आने बाकी है. कोरोना की वजह से 28 अप्रैल को एक जवान की मौत भी हो गई थी. इसी बटालियन के 45 जवान पिछले हफ्ते कोरोना से संक्रमित हो गए थे, जिनकी तादाद अब बढ़कर 122 पहुंच गई है. एहतियात के तौर पर पूरी बटालियन को क्वारैंटाइन कर सबकी जांच की जा रही है.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

  

28 अप्रैल को दिल्ली में तैनात सीआरपीएफ के 55 साल के एक सब इंस्पेक्टर की सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी. असम का रहने वाला यह सब इंस्पेक्टर डायबिटिक और हाइपरटेंशन का मरीज था. यह सब इंस्पेक्टर सहित 31 बटालियन के बाकी जवान तब कोरोना के मरीज हुए जब वे कोरोना से संक्रमित कुपवाड़ा में तैनात रहे 162 बटालियन के पैरामेडिकल स्टाफ के संपर्क में आए थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 1301 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना से 83 लोगों की मौत हुई है जबकि 2644 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि इस बीमारी से अब तक 10633 मरीज ठीक को चुके हैं. बता दें कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया. लॉकडाउन के मौजूदा चरण को बढ़ाकर 17 मई कर दिया गया है. 

वीडियो: दिल्ली में CRPF के 122 जवानों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com