नोटबंदी : वेंकैया नायडू ने कहा, संसद की कार्यवाही नहीं चलने देना चाहती कांग्रेस

नोटबंदी : वेंकैया नायडू ने कहा, संसद की कार्यवाही नहीं चलने देना चाहती कांग्रेस

वेंकैया नायडू ने कहा है कि कांग्रेस और उसके सहयोगी संसद की कार्यवाही नहीं चलने देना चाहते हैं (फाइल फोटो).

खास बातें

  • संसद के दोनों सदनों में हंगामे के चलते कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित
  • कहा, देश का गरीब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘मसीहा’ के रूप में देख रहा
  • जेपीसी जांच की मांग करके मुद्दे को भटकाने का प्रयास
नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने आज कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी संसद की कार्यवाही नहीं चलने देना चाहते हैं और वे नोटबंदी के मुद्दे पर चर्चा से भाग रहे हैं क्योंकि इस निर्णय के बाद देश का गरीब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘मसीहा’ के रूप में देख रहा है.

नोटबंदी के मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में हंगामे के चलते कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित होने के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पहले दिन राज्यसभा की कार्यवाही सुचारू ढंग से चलने से परेशान है क्योंकि उसे सार्थक चर्चा में कोई रुचि नहीं है.

नोटबंदी के कदम को ‘राष्ट्रीय परियोजना’ और व्यापक सामाजिक आंदोलन करार देते हुए वेंकैया नायडू ने कहा कि आज थोड़ी परेशानी हो रही है लेकिन इससे भविष्य बेहतर होगा. सरकार इन परेशानियों को समझती है और इसके समाधान की दिशा में कदम उठा रही है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘ मोदीजी देश में काफी लोकप्रिय हैं और इस कदम के बाद उनकी लोकप्रियता और बढ़ी है. देश का गरीब आदमी मोदी को अपने मसीहा के तौर पर देख रहा है. हम यह नहीं समझ पा रहे हैं कि कांग्रेस और उनके मित्र क्यों संसद में अव्यवस्था फैला रहे हैं.’’

वेंकैया ने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस अब कह रही है कि प्रधानमंत्री आएंगे तभी चर्चा होगी, वे जेपीसी जांच की मांग कर रहे हैं. यह मुद्दे को भटकाने का प्रयास है. उसके पास तथ्य नहीं हैं और लोगों की राय उसके खिलाफ जा रही है. वे नहीं चाहते कि संसद की कार्यवाही चले और ऐसा लगता है कि वे उस दिशा में बढ़ रहे हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com