यह ख़बर 28 फ़रवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

तिहाड़ भेजे गए CWG अधिकारी, कारपोरेट प्रमुख

खास बातें

  • विशेष सीबीआई न्यायाधीश ओपी सैनी ने पांच दिन की हिरासत अवधि समाप्त होने के बाद दोनों को तिहाड़ भेजने का आदेश दिया।
New Delhi:

राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन के लिए साजोसामान की व्यवस्था में घपला करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए आयोजन समिति के अतिरिक्त महानिदेशक के उदय कुमार रेड्डी और एक कारपोरेट प्रमुख प्रवीन बख्शी को सोमवार को न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया। विशेष सीबीआई न्यायाधीश ओपी सैनी ने पांच दिन की हिरासत अवधि समाप्त होने के बाद दोनों को तिहाड़ भेजने का आदेश दिया। इससे पहले सीबीआई के अधिकारियों ने दोनों से पांच दिन तक पूछताछ की। न्यायमूर्ति ने कहा, सीबीआई ने कहा कि जांच अभी पूरी नहीं हुई है इसलिये आरोपियों :रेड्डी और बख्शी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जाता है। अदालत ने जेल के अधीक्षक को निर्देश दिया कि वह जेल के नियमों के अनुसार दोनों आरोपियों की जेल में पढ़ने के लिए चश्मा पहनने की अनुमति दिए जाने की अर्जी पर विचार करें।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com