Cyclone Fani Updates: प्रचंड चक्रवाती तूफान फानी पहुंचा पुरी के समुद्र तट, 175 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहीं हवाएं, भारी बारिश

Cyclone Fani Updates : भीषण चक्रवाती तूफान 'फानी' के ओडिशा के तट से टकराने की पूरी प्रक्रिया चार से पांच घंटे में पूर्ण होगी

Cyclone Fani Updates:  प्रचंड चक्रवाती तूफान फानी पहुंचा पुरी के समुद्र तट, 175 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहीं हवाएं, भारी बारिश

Cyclone Fani Latest: चक्रवाती तूफान फानी तेजी से ओडिशा के तट की ओर बढ़ रहा है.

ओडिशा में चक्रवाती तूफान फानी (Weather Fani Cyclone) ने सुबह दस्तक दे दी. जिसके कारण ओडिशा के समुद्रतटीय इलाकों में जहां 175 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं तो भारी बारिश भी हो रही है. जान-माल की क्षति रोकने के लिए ओडिशा (Odisha) सरकार ने तत्परता दिखाते हुए 11 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है. सुबह पांच बजे तक फानी तूफान पुरी के समुद्र तट से करीब 80 किलोमीटर की दूरी पर था. मगर बाद में वह तीव्र गति से पुरी तट पर टकराया. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लोगों से अपील की है कि वे इस दौरान घरों के अंदर ही रहें. उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं. दूसरी तरफ, राज्य के मुख्य सचिव ने कहा कि तूफान के टकराने की पूरी प्रक्रिया चार-पांच घंटे की होगी. आपको बता दें कि वर्ष 1999 के सुपर साइक्लोन के बाद साइक्लोन फानी अब तक का सबसे खतरनाक तूफान माना जा रहा है

May 03, 2019 19:08 (IST)
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चक्रवाती तूफान 'फोनी' के कारण भुवनेश्वर में एम्स पीजी 2019 परीक्षा को रद्द किये जाने की शुक्रवार को घोषणा की.
May 03, 2019 17:30 (IST)
ओडिशा : भुवनेश्‍वर में तेज हवाएं और भारी बारिश के बाद बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट की हालत कुछ ऐसी हो गई.

May 03, 2019 17:25 (IST)
गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि चक्रवात 'फानी' का केंद्र सुबह 10 बजे तक स्थलीय क्षेत्र में पहुंच गया जिससे इसकी प्रचंडता कम हो गयी. हालांकि इस चक्रवात के कारण ओडिशा, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है.
May 03, 2019 16:48 (IST)
चक्रवात फानी : नागरिक उड्डयन सचिव स्थिति की निगरानी कर रहे हैं, आवश्यकता पड़ने पर डीजीसीए एयरलाइंस को संशोधित परामर्श जारी करेगा : सुरेश प्रभु

May 03, 2019 16:16 (IST)
ओडिशा में चक्रवाती तूफान फोनी से तीन लोगों की मौत : अधिकारी
न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की जान चली गई. पुरी में एक किशोर पर पेड़ गिर गया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. नयागढ़ में मकान के उड़ते हुए मलबे से टकराने की वजह से महिला की मौत हो गई जबकि केंद्रपाड़ा में एक 65 वर्षीय महिला की तूफान राहत केंद्र में हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई.
May 03, 2019 13:43 (IST)
ओडिशा के पारादीप में तूफान पीड़ितों को खाद्य सामग्री वितरित किया जा रहा.
May 03, 2019 11:59 (IST)
May 03, 2019 11:36 (IST)
भारतीय मौसम विभाग के एडिशन डीजी मृत्युंजय महापात्रा ने एनडीटीवी से कहा कि कल सुबह तूफान फानी पश्चिम बंगाल पहुंचेगा. अगले 6 घंटे के अंदर ये कमज़ोर होगा.पश्चिम बंगाल में सीवियर साइक्लोन होगा. वहां हवा की गति 90-100kmph हो सकती है. बंगाल में 4 मई की शाम को व्यापक असर दिखेगा.फिर और कमज़ोर होकर बांग्लादेश पहुंचेगा. 
May 03, 2019 11:35 (IST)
भारतीय मौसम विभाग के एडिशन डीजी मृत्युंजय महापात्रा ने एनडीटीवी से कहा- 8 से 10 बजे के भीतर फानी ने पुरी तट को पार किया है.हवा की स्पीड 175-185 किलोमीटर प्रति घंटे है. यह रफ्तार 205 kmph तक पहुंच सकती है.
May 03, 2019 11:16 (IST)
चक्रवाती तूफान फानी के दस्तक देने पर ओडिशा के समुद्र तट का हाल.
May 03, 2019 10:23 (IST)
समुद्र के किनारे बसे मंदिर शहर पुरी में कई इलाके और अन्य जगहों में पानी भर गया है. राज्य के सभी तटीय इलाकों में भारी बारिश हो रही है.कई पेड़ उखड़ गए और भुवनेश्वर समेत कुछ स्थानों पर बनीं झोपड़ियां तबाह हो गई हैं.क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, भुवनेश्वर के निदेशक एच. आर. बिस्वास ने कहा, ''चक्रवात सुबह करीब आठ बजे पुरी तट पर पहुंचा और चक्रवात के पहुंचने की प्रक्रिया पूरी होने में करीब तीन घंटे का समय लगेगा.''

May 03, 2019 10:08 (IST)
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भारतीय मौसम विभाग के हवाले से जारी किया अलर्ट बुलेटिन.
May 03, 2019 09:56 (IST)
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग भुवनेश्वर, के निदेशक एचआर विश्वास ने कहा- गंभीर चक्रवता फानी के लैंडफॉल की प्रक्रिया सुबह आठ बजे से शुरू हुई. पुरी के पास लैंडफॉल प्रक्रिया पूरी होने में करीब दो घंटे लगेंगे. यह सुबह 10.30 बजे तक जारी रहेगा.
May 03, 2019 09:17 (IST)
May 03, 2019 09:12 (IST)
ओडिशा के पुरी तट से टकराया चक्रवाती तूफान 'फानी'
May 03, 2019 08:59 (IST)
पश्चिम बंगाल के दीघा स्थित समुद्र तट पर चल रहीं तेज हवाएं. ओडिशा के तट पर दिन में 11 बजे चक्रवाती तूफान फानी के पहुंचने की आशंका...
May 03, 2019 08:53 (IST)
ओडिशा के पुरी तट के निकट पहुंचा चक्रवात फानी.
May 03, 2019 08:30 (IST)
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के चक्रवात चेतावनी मंडल ने बताया कि अत्यधिक प्रचंड चक्रवात फोनी जब तट पर पहुंचेगा तो 200-230 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल सकती है.एक अधिकारी ने कहा, ''हमारी ताजा जानकारी के अनुसार सुबह साढ़े पांच बजे चक्रवात फोनी गोपालपुर से 65 किलोमीटर और पुरी से 80 किलोमीटर दूर था.''विभाग ने बताया कि चक्रवात 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है.

May 03, 2019 07:59 (IST)
ओडिशा: भुवनेश्वर में तेज हवाएं चल रहीं हैं. जनजीवन प्रभावित हो गया है. चक्रवात फानी के आज पुरी जिले में पहुंचने की आशंका है. इसका असर दोपहर तक जारी रहने की बात कही जा रही है.देखिए- वीडियो
May 03, 2019 07:19 (IST)
ओडिशा: तस्वीरें जगतसिंहपुर जिले के पारादीप की हैं, जहां चक्रवाती तूफान के मद्देनजर हाई अलर्ट जारी है.
May 03, 2019 07:15 (IST)
ओडिशा के मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया है कि अब तक 10 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित ठिकानों तक पहुंचाया है.
May 03, 2019 07:14 (IST)
गृहमंत्रालय ने देश के कई हिस्सों में चक्रवाती तूफान फानी के कहर की आशंका पर कंट्रोल रूम स्थापित किया है. जिसका नंबर है-1938. इस कंट्रोल रूम से राहत एवं बचाव कार्य का संचालन किया जा रहा है. लोग कंट्रोल रूम को फोन कर मदद मांग सकते हैं.
May 03, 2019 07:08 (IST)
ओडिशा के गंजम जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि चक्रवाती तूफान फानी के कहर से बचाने के लिए तीन लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित ठिकानों तक पहुंचाया गया. 541 गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
May 03, 2019 05:56 (IST)
मौसम विभाग ने कहा है कि चक्रवाती तूफान फानी के 3 मई को पूर्वाह्न में ओडिशा के तटीय क्षेत्र गोपालपुर और चंदबली को पार करने की आशंका है. इस दौरान 200 से 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. दोपहर तक चक्रवात के टकराने की प्रक्रिया जारी रहने की आशंका है.

May 03, 2019 05:19 (IST)
ओडिशा में रेड क्रास सोसायटी राहत और बचाव कार्य में जुटी है. फानी से प्रभावित इलाके से एक हजार लोगों को हटा दिया गया है. उन्हें राहत शिविरों में ले जाया गया है.
May 03, 2019 04:03 (IST)
May 03, 2019 02:11 (IST)
ओडिशा सरकार ने रायगढ़ के चीफ मेडिकल आफिसर को सस्पेंड कर दिया है. फानी चक्रवाती तूफान के मद्देनजर सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों की छुट्टिया रद्द कर दी हैं. लेकिन इसके बावजूद मेडिकल शिवप्रसाद पाधी ने ड्यूटी ज्वाइन नहीं की.