यह ख़बर 13 अक्टूबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

हुदहुद से विशाखापत्तनम हवाईअड्डा क्षतिग्रस्त

हैदराबाद:

चक्रवाती तूफान हुदहुद ने उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश के साथ-साथ विशाखापत्तनम हवाईअड्डे को भी नुकसान पहुंचाया है, जिससे इस हवाईअड्डे से हवाई संपर्क बिल्कुल टूट गया है।

अधिकारियों ने कहा कि शहर के करीब समुद्रतट पर तेज हवाओं के साथ दस्तक देने वाले हुदहुद से हवाईअड्डे की इमारत की छत क्षतिग्रस्त हो गई है। रनवे पर बाढ़ का पानी भरने से अधिकारी हवाईअड्डे से सभी सेवाएं निलंबित करने को मजबूर हो गए हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हवाईअड्डे के अधिकारियों ने रविवार को ऐहतियात के तौर पर शहर से आने-जाने वालीं सभी उड़ानें रद्द कर दी थीं, लेकिन चक्रवाती तूफान से हुए नुकसान को देखते हुए लगता है कि हवाई सेवाओं की बहाली में अभी और समय लगेगा। विशाखापत्तनम हवाईअड्डा आंध्र प्रदेश का सबसे बड़ा घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा है।