Cyclone Nivar Live Updates: तट से टकराया चक्रवात निवार, चेन्नई और पुडुचेरी में भारी बारिश

मौसम विभाग ने बुधवार को कहा कि चक्रवात निवार ने तमिलनाडु के पुदुचेरी और मरक्कानम के बीच लैंडफॉल की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Cyclone Nivar Live Updates: तट से टकराया चक्रवात निवार, चेन्नई और पुडुचेरी में भारी बारिश

चक्रवाती तूफान ‘निवार’ तमिलनाडु और पुडुचेरी के बीच तट से टकराएगा.

मौसम विभाग ने बुधवार को कहा कि चक्रवात निवार ने तमिलनाडु के पुदुचेरी और मरक्कानम के बीच लैंडफॉल की प्रक्रिया शुरू कर दी है. तटीय तमिलनाडु और पुडुचेरी पर "बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान" टकराने लगा है और निचले इलाकों के एक लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. निवार के चलते भारी बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं. चक्रवात निवार की वजह से गुरुवार तक सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. चेन्नई हवाई अड्डे और मेट्रो सेवाओं को बंद किया गया है.

Cyclonic Storm Nivar Updates:

Nov 26, 2020 07:44 (IST)
Nivar Cyclone LIVE Updates: काबू में हालात

निवार चक्रवाती तूफान से बहुत ज्यादा नुकसान की खबर नहीं है. मिली जानकारी के अनुसार, हालात अब कंट्रोल में हैं. तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश हो रही है. तमिलनाडु के 16 जिलों में आज भी छुट्टी घोषित की गई है. पुडुचेरी में धारा 144 लागू की गई है. कोई भी फिशिंग बोट लापता नहीं है.
Nov 26, 2020 06:05 (IST)
निवार चक्रवाती तूफान का केंद्र 25 नवंबर को रात 11:30 से 26 नवंबर को रात 2:30 बजे के बीच पुद्दुचेरी का तट पार कर गया. यह तूफान इसके बाद  कमजोर हो गया. अब यह तूफान काफी कमजोर हो गया है. अगले तीन घंटों के दौरान हवा की गति धीरे-धीरे घटकर 65-75 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगी.
Nov 26, 2020 04:31 (IST)
चक्रवाती तूफान निवार अति गंभीर कमजोर होकर अति गंभीर श्रेणी से गंभीर श्रेणी में आ गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 26 नवंबर को तड़के 2:30 बजे 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से घटकर इसकी रफ्तार 100-110 किमी प्रति घंटे हो गई. तूफान उत्तर-उत्तर-पश्चिमी इलाके में आगे बढ़ रहा है. आगले छह घंटों में यह और कमजोर हो जाएगा.
Nov 26, 2020 02:56 (IST)
तमिलनाडु स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने राज्य के लिए मौसम को लेकर गंभीर  चेतावनी जारी की है. अगले तीन घंटे में तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई, कुड्डलोर, कल्लकुरीची और विलुप्पुरम जिलों और पुद्दुचेरी क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना है.
Nov 26, 2020 02:01 (IST)
मौसम विभाग के मुताबिक भीषण चक्रवाती तूफान निवार दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में पुद्दुचेरी से करीब 25 किलोमीटर और चेन्नई से 100 किलोमीटर की दूरी पर है. लैंडफिल की प्रक्रिया जारी है. तूफान का केंद्र पुद्दुचेरी के निकट है. अगले दो घंटे में यह तूफान 120 से 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तट से टकराएगा.
Nov 26, 2020 01:15 (IST)
तमिलनाडु के महाबलिपुरम में बहुत तेज हवा चल रही है. पुद्दुचेरी में तेज हवा के साथ भारी बारिश हो रही है. चक्रवाती तूफान निवार की लैंडफिल की प्रक्रिया जारी है. तूफान अगले दो घंटे में तट को पार करेगा. इस दौरान हवा की गति 120 से 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगी और यह 145 किलोमीटर की रफ्तार तक जा सकती है.

Nov 26, 2020 00:45 (IST)
चेन्नई में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. चक्रवाती तूफान निवार की लैंडफिल की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 
Nov 26, 2020 00:23 (IST)
भारतीय मौसम विभाग ने बुधवार को कहा कि भयंकर चक्रवाती तूफान ''निवार'' के समुद्र तट से टकराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और यह जल्द ही तट को पार कर जाएगा. आईएमडी ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, ''अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान निवार अभी पुडुचेरी के पूर्व- दक्षिणपूर्व में लगभग 40 किमी दूर स्थित कुड्डालोर से 50 किमी पूर्व-दक्षिणपूर्व में है. चक्रवाती तूफान के पहुंचने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अगले 3 घंटों में पुडुचेरी के पास वाले तट को पार कर जाएगा.'' तमिलनाडु और पुडुचेरी के अधिकारियों ने चक्रवाती तूफान से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए कई उपाय किए हैं, जहां कई क्षेत्रों में भारी वर्षा हुई है.
Nov 25, 2020 23:31 (IST)
"बहुत ही गंभीर" चक्रवात निवार तट से टकराया, मौसम विभाग ने दी जानकारी
मौसम विभाग ने बुधवार को कहा कि चक्रवात निवार ने तमिलनाडु के पुदुचेरी और मरक्कानम के बीच लैंडफॉल की प्रक्रिया शुरू कर दी है. तटीय तमिलनाडु और पुदुचेरी पर "बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान" टकराने लगा है और निचले इलाकों के एक लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. निवार के चलते भारी बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं. चक्रवात निवार की वजह से गुरुवार तक सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. चेन्नई हवाई अड्डे और मेट्रो सेवाओं को बंद किया गया है.
Nov 25, 2020 22:44 (IST)
भारी वर्षा के कारण तमिलनाडु की नदियों का जल स्तर बढ़ा
केंद्रीय जल आयोग (CWC) ने कहा कि तमिलनाडु के अधिकांश हिस्सों में लगातार हो रही बारिश के कारण तिरुवल्लूर जिले में अय्यर नदी और चेंगलपट्टू जिले में पलार नदी के जल स्तर में वृद्धि देखी जा रही है. सीडब्ल्यूसी ने ट्वीट की एक श्रृंखला में कहा कि आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में नागरी नदी भी उफान ले रही है, जिससे तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में पूंडी बांध में अतिरिक्त बाढ़ आने की संभावना है.
Nov 25, 2020 21:49 (IST)
रात 2 बजे के आसपास चक्रवात निवार का हो सकता है लैंडफॉल
भारतीय नौसेना और एनडीआरएफ के अधिकारियों का कहना है कि 120 किलोमीटर की हवाएं पुदुचेरी को प्रभावित करेंगी जबकि चेन्नई में 100 किलोमीटर की हवा देखी जाएगी. चक्रवात निवार का लैंडफॉल रात 2 से 3 बजे के बीच होने की संभावना है. अधिकारियों ने कहा कि पुडुचेरी के उत्तर में सिर्फ लैंडफॉल होगा.
Nov 25, 2020 21:15 (IST)
चक्रवात निवार: रेलवे ने एक दर्जन ट्रेन रद्द कीं, पूरा किराया वापस करने की पेशकश
रेलवे ने चक्रवात 'निवार' के मद्देनजर देश के दक्षिणी राज्यों से शुरू होने वाली या वहां खत्म होने वाली एक दर्जन से ज्यादा विशेष रेलगाड़ियों को 25 और 26 नवंबर को रद्द कर दिया है. रेलवे ने इन रेलगाड़ियों में टिकट बुक कराने वालों को टिकट रद्द कराने पर पूरा किराया वापस करने की पेशकश की है.

Nov 25, 2020 20:28 (IST)
NDRF ने तमिलनाडु, पुदुचेरी में बचाव के लिए 25 टीमों को तैनात किया है
एनडीआरएफ ने तमिलनाडु और पुडुचेरी में 25 टीमों को तैनात किया है. बता दें कि आज रात या कल सुबह "बहुत गंभीर" चक्रवात निवार तट से टकरा सकता है. मौसम विभाग चक्रवात निवार को 'बहुत गंभीर' बता रहा है. लगभग 130-140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है. अब तक तमिलनाडु और पुडुचेरी में 25 टीमें तैनात हैं, जिसमें तमिलनाडु में 19 टीमें और पुडुचेरी में छह टीमें हैं.
Nov 25, 2020 19:28 (IST)
निवार के करीब आते ही चेन्नई से सैकड़ों लोगों को निकाला गया
सरकारी अधिकारियों ने कहा कि चेन्नई के निचले इलाकों में सैकड़ों लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया और 150 से अधिक राहत केंद्र "बहुत ही भयंकर चक्रवाती तूफान" के बाद स्टैंडबाय पर थे. 
Nov 25, 2020 18:42 (IST)
पुदुचेरी चक्रवात निवार के लिए तैयार, मुख्यमंत्री ने तटीय क्षेत्रों का दौरा किया
चक्रवात निवार के निकट आने के बाद, पुडुचेरी सरकार ने कहा कि प्रशासनिक मशीनरी पूरी तरह से तैयार है, ताकि मछुआरा समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदमों की निगरानी के लिए मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने तटीय गांवों का दौरा किया. केंद्रशासित प्रदेश चक्रवाती तूफान के प्रभाव में मंगलवार रात से रुक-रुक कर मध्यम बारिश हो रही है. एक वीडियो संदेश में, उपराज्यपाल किरण बेदी ने निवासियों से घर के अंदर रहने की अपील की और निचले इलाकों में रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा.
Nov 25, 2020 17:43 (IST)
तमिलनाडु में कल 13 जिलों में सार्वजनिक अवकाश जारी रहेगा: मुख्यमंत्री
चक्रवात निवार के कारण, तमिलनाडु में राज्यव्यापी सार्वजनिक अवकाश 26 नवंबर तक तमिलनाडु के 13 जिलों में जारी रहेगा, जिसमें चेन्नई, वेल्लोर, कुड्डलोर, विलुप्पुरम, नागपट्टिनम, तिरुवरूर, चेंगलपट्टू और पेरम्बलोर शामिल हैं. 
Nov 25, 2020 17:15 (IST)
चक्रवात ‘निवार’: पुडुचेरी में मध्यम बारिश दर्ज की गईि
चक्रवात 'निवार' के आगमन के मद्देनजर पुडुचेरी सरकार का कहना है कि प्रशासन किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. केंद्र शासित प्रदेश में चक्रवाती तूफान के कारण मंगलवार रात से रुक-रुक कर मध्यम बारिश हो रही है. बुधवार को उपराज्यपाल किरण बेदी ने एक वीडियो संदेश में निवासियों से घर के अंदर रहने की अपील की.
Nov 25, 2020 17:15 (IST)
Nov 25, 2020 16:02 (IST)
चक्रवात निवार के चलते दक्षिणी रेलवे द्वारा सात ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
Nov 25, 2020 15:59 (IST)
तमिलनाडु में चक्रवात: कांचीपुरम में भारी बारिश की संभावना
तमिलनाडु: चक्रवात निवार के चलते कांचीपुरम में भारी बारिश की संभावना है.
Nov 25, 2020 15:57 (IST)
चक्रवात निवार: तमिलनाडु और पुदुचेरी के बीच आने वाले चक्रवाती तूफान निवार के चलते पुडुचेरी में समुद्र में हलचल.
Nov 25, 2020 15:38 (IST)
चेन्नई के जलाशयों में पानी लगभग भर चुका है, अधिकारियों ने मुख्य जलाशयों से पानी छोड़ने को कहा
चेन्नई के चेम्बारम्बक्कम जलाशय की कुल क्षमता 3,6450 लाख घन फुट है जिसमें से इसका जलस्तर 3,0000 लाख घन फुट तक पहुंच गया. एहतियात बरतते हुए अधिकारियों ने बुधवार अडयार नदी में लगभग 1000 क्यूसेक पानी छोड़ना शुरू किया.