Cyclone Titli live Updates: ओडिशा तट से टकराया तितली तूफान
चक्रवाती तूफान तितली ने गुरुवार को आंध्र प्रदेश के उत्तर के तटीय इलाकों में कहर बरपाया. तूफान के चलते हुए विभिन्न हादसों में आठ लोग मारे गए. तूफान ने गुरुवार तड़के आंध्र प्रदेश और ओडिशा के बीच दस्तक दी. इसके चलते कई पेड़ उखड़ गए, बिजली के खंभे और संचार टावर गिर गए और फसलों को भी नुकसान पहुंचा. चक्रवाती तूफान 'तितली' (Cyclone Titli) गुरुवार को ओडिशा के गोपालपुर तट से टकराया, जिसकी रफ्तार काफी तेज थी.
आंध्र के श्रीकाकुलम और विजयनगरम जिले तूफान से प्रभावित हुए हैं, जिसने ओडिशा की सीमा से सटे पलासा तट के पास दस्तक दी. श्रीकाकुलम में बड़े पैमाने पर नारियल के पेड़ उखड़ कर गिर गए. अधिकारियों ने बताया कि श्रीकाकुलम जिले में पांच लोगों की मौत होने जबकि पड़ोसी विजयनगरम जिले में तीन लोगों की मौत होने की सूचना मिली है. मृतकों में छह मछुआरे शामिल हैं. दोनों जिलों में चक्रवाती तूफान के चलते भारी बारिश हुई. सड़कों पर उखड़े हुए पेड़ पड़े होने के कारण यातायात में बाधा आई. राज्य के स्वामित्व वाले सड़क परिवहन निगम ने आंध्र-ओडिशा सीमा क्षेत्र पर सभी बस सेवाओं को रद्द कर दिया. चक्रवात के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया या उनके मार्ग में परिवर्तन कर दिया गया.
पूर्वी तटीय रेलवे के अनुसार, कई स्थानों पर रेलवे स्टेशन क्षतिग्रस्त हुए हैं. पलासा के स्टेशन को भारी नुकसान हुआ है. रेलवे अधिकारियों की टीम पलासा और ब्रह्मपुर के बीच चक्रवात के प्रभाव का अध्ययन कर रही है. विशाखापत्तनम चक्रवात चेतावनी केंद्र के अनुसार, तितली 140-150 किलोमीटर प्रतिघंटे की तेज रफ्तार हवाओं के साथ पलासा के पास उत्तर आंध्र और दक्षिण ओडिशा तट से होकर गुजरा.
मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने विजयवाड़ा में शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में चक्रवात की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को राहत अभियान शुरू करने और स्थिति पर बारीकी से नजर बनाए रखने का निर्देश दिया.
मौसम विभाग के अनुसार तूफान 'तितली' उत्तर पश्चिम दिशा की ओर मुड़ गया है और उत्तरी आंध्र प्रदेश तथा दक्षिणी ओडिशा के तटों को पार कर गया है. गौरतलब है कि गुरुवार की सुबह 4:30 से 5:30 के बीच तूफान श्रीकाकुलम जिले के पलासा में जमीन से टकराया और 140-150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं जिससे खासी तबाही भी मची है. बाद में यह पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर मुड़ गया. इसकी वजह से दक्षिणी ओडिशा में भी तेज हवाएं और भारी बारिश हो रही है. अगले 12 घंटों में इसके ओडिशा को पार कर पश्चिम बंगाल में गंगा के इलाकों में पहुंचने की संभावना है. उसके बाद संभावना है कि यह कमजोर पड़ता जाएगा. मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि 'तितली' तूफान की वजह से झारखंड के उत्तर-पूर्वी जिले प्रभावित हुए हैं. रांची और इसके आसपास के इलाकों में शुक्रवार तक बारिश होती रहेगी.
Andhra Pradesh: Visuals from Palasa railway station in Srikakulam district as #CycloneTitli hits the region. pic.twitter.com/yLPLvY57O3
— ANI (@ANI) October 11, 2018
North-east districts of Jharkhand have been affected due to #TitliCyclone. Rain will continue in places around Ranchi till tomorrow: BK Mandal, Director, IMD, Ranchi, Jharkhand pic.twitter.com/1zfKBopJdk
— ANI (@ANI) October 11, 2018
- 11 और 12 अक्टूबर को ओडिशा के कई शहरों में होने वाली ग्रुप डी की परीक्षा (RRB Group D Exam) 'तितली' तूफान (Titli Cyclone) के कारण स्थगित कर दी गई है. ग्रुप डी की कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा भुवनेश्वर, कटक, ढेंकनाल, संबलपुर, खुर्दा और ब्रह्मपुर में होनी थी. लेकिन अब ये परीक्षा स्थगित हो गई है.Government and authorities are on alert. It is the need of the hour for everyone to come forward. I am confident that this crisis will be handled in a proper way with everyone's support: Union Minister Dharmendra Pradhan #TitliCyclonepic.twitter.com/H9N7ZuaqL4
— ANI (@ANI) October 11, 2018
Odisha: Due to #Titli,Railway Recruitment Board (RRB) exam that was scheduled on 11&12 Oct in Bhubaneswar,Cuttack,Dhenkanal, Sambalpur,Khurda&Berhamapur has been cancelled.Revised dates&place to be sent to candidates on their registered mobile no&email:Chairman, RRB, Bhubaneshwar
— ANI (@ANI) October 10, 2018
- ओडिशा के तटीय इलाक़ों में काफ़ी तेज़ बारिश हो रही है.
-आंध्र प्रदेश में दिख रहा खतरनाक तितली तूफान का असर.
- ओडिशा के तूफ़ान प्रभावित ज़िलों से गुज़रने वाली ट्रेनें या तो रद्द कर दी गई हैं या फिर उनका रूट बदल दिया गया है. आपदा प्रबंधन टीमें अलर्ट पर हैं. आंध्र प्रदेश में भी तितली तूफ़ान का असर है.#WATCH: Early morning visuals of #TitliCyclone making landfall in Srikakulam's Vajrapu Kotturu. #AndhraPradeshpic.twitter.com/x7H4yoF7ez
— ANI (@ANI) October 11, 2018
- तितली तूफान (#TitliCyclone) 140-150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. ओडिशा के गोपालपुर में 102 किमी प्रति घंटे दर्ज किया गया और वहीं आंध्र प्रदेश के कलिंगपटनम में यह 56 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से था.
- ओडिशा में चार ज़िलों के सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया गया है.#TitliCyclone moving at a speed of 140-150 km per hour. Odisha's Gopalpur reported 102 km per hour and Andhra Pradesh's Kalingapatnam reported 56 km per hour surface wind speed
— ANI (@ANI) October 11, 2018
-ओडिशा के गोपालपुर तट से आज करीब पांच बजे टकराया तितली तूफान, बीती रात तक करीब हजार लोगों को निचले इलाके से निकाल लिया गया है और उन्हें सरकारी आश्रय में रखा गया है. गंजाम के गोपालपुर की तस्वीरें...
#Visuals from Ganjam's Gopalpur after #TitliCyclone made landfall in the region at 5:30 am today. 10,000 people from low lying areas had been evacuated to govt shelters till last night. #Odishapic.twitter.com/HEYog0DNe7
— ANI (@ANI) October 11, 2018
'तितली' तूफान हुआ बेहद विकराल, ओडिशा में स्कूल-कॉलेज बंद, आंध्रप्रदेश में भी अलर्ट
ओडिशा के गोपालपुर जिले से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. चक्रवात पहुंचने के दौरान समुद्र में करीब एक मीटर ऊंची लहरें उठने के भारतीय मौसम विभाग के अनुमान के मद्देनजर तुरंत स्थान खाली कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. एनडीआरएफ और ओडिशा आपदा त्वरित कार्रवाई बल (ओडीआरएएफ) के कर्मियों को पहले ही संवेदनशील जिलों में तैनात कर दिया गया है. अभी तक सेना की मदद नहीं मांगी है. जरूरत पड़ने पर सेना की मदद ली जाएगी. एनडीआरएफ की 14 टीमें इसमें रेस्क्यू के लिए तैयार है.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से यह भी कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि 'कोई भी हताहत ना हो' और आपदा के दौरान लोगों के रहने के लिए चक्रवात शरणार्थी शिविरों को तैयार रखने के लिए कहा है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्यभर में भारी बारिश के अनुमान के मद्देनजर सभी स्कूलों, कॉलेजों और आंगनवाड़ी केंद्रों को गुरुवार और शुक्रवार को बंद रखने के आदेश दिए हैं. गुरुवार को होने वाले कॉलेज छात्र संघ चुनाव भी रद्द कर दिए गए हैं.
'तितली' तूफान हुआ बेहद विकराल, ओडिशा में स्कूल-कॉलेज बंद, आंध्रप्रदेश में भी अलर्ट, 10 बातें...
तटीय ओडिशा के कुछ इलाकों में बुधवार को बारिश हुई. मौसम विभाग ने गुरुवार तक कई इलाकों में 'भारी से बहुत भारी वर्षा' और कुछ इलाकों में 'अत्यधिक भारी बारिश' का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने बताया कि गंजम, गजपति, पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, खुर्दा, नयागढ़, कटक, जाजपुर, भद्रक और बालासोर जैसे जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हालात का जायजा लिया. उन्होंने गंजम, पुरी, खुर्दा, केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर जिलों के कलेक्टरों से तटीय क्षेत्र में निचले इलाकों में रह रहे लोगों से तुरंत घर खाली कराने के लिए कहा है. तूफान 11 अक्टूबर को सुबह 11.30 बजे तक जारी रहेगा और हवा की तीव्रता 140 से 150 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी, जो 165 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच जाएगी. तूफान आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम के पास से गुजरेगा.
VIDEO: 'तितली' के खौफ से ओडिशा, आंध्रप्रदेश में अलर्ट
Advertisement
Advertisement