यह ख़बर 16 जनवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

विदेशी महिला से गैंगरेप : 'आप' ने दोहराया शीला दीक्षित वाला 'बहाना'

'आप' नेता कुमार विश्वास की फाइल तस्वीर

नई दिल्ली:

पिछले साल जिन दिनों दिल्ली में विधानसभा चुनाव की गर्मी बढ़ रही थी, आम आदमी पार्टी (आप) ने महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ते रेप जैसे अपराधों को लेकर तत्कालीन शीला दीक्षित सरकार पर महिलाओं की सुरक्षा में नाकाम रहने के लिए उन्हें लताड़ते हुए सारे शहर के ऑटोरिक्शाओं पर पोस्टर चिपका दिए थे...

दरअसल, दिसंबर, 2012 में चलती बस में एक पैरा-मेडिकल छात्रा के साथ हुए नृशंस गैंगरेप के बाद सारी दिल्ली गुस्से से उबल रही थी, और उसी माहौल में चिपकाए गए 'आप' के इन पोस्टरों ने जनता को अरविंद केजरीवाल की पार्टी को वोट देने के लिए प्रोत्साहित कर दिया, ताकि राजधानी की महिलाएं सुरक्षित रहें...
 
महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा 'आप' के चुनावी वादों में भी प्रमुखता से छाया रहा, जिनमें शीला दीक्षित की इस बात के लिए भी आलोचना की गई कि वह शहर में पुलिस व्यवस्था को बेहतर करने के लिए बहुत कारगर कदम इसलिए नहीं उठा पातीं, क्योंकि दिल्ली पुलिस राज्य सरकार के नहीं, केंद्र सरकार के अधीन काम करती है... शीला दीक्षित पर आरोप लगाया गया कि वह अपनी समस्याओं से 'पल्ला झाड़' रही हैं...
 
लेकिन, दिल्ली शहर के बीचोंबीच कनॉट प्लेस इलाके के निकट डेनमार्क की 51-वर्षीय नागरिक के साथ मंगलवार को हुए गैंगरेप की ख़बरें जब बुधवार को सामने आईं, उत्तर प्रदेश के अमेठी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को चुनौती देने वाले आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास भी वही भाषा बोलते सुनाई दिए... उन्होंने भी गैंगरेप के बारे में पूछे जाने पर वही जवाब दिया, "दिल्ली पुलिस दिल्ली के मुख्यमंत्री के तहत काम नहीं करती हैं..."
 
उधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने तो इस मुद्दे पर सिर्फ इतना ही कहा, "मैं इस बारे में अभी बात ही नहीं करना चाहता..." इसके अलावा, अरविंद केजरीवाल अथवा उनके कैबिनेट के एक अन्य वरिष्ठ सहयोगी मनीष सिसौदिया, जो पार्टी की तरफ से इस मुद्दे पर बोलने के लिए एकमात्र अधिकृत व्यक्ति हैं, इस मामले पर कोई भी टिप्पणी करने के लिए उपलब्ध ही नहीं हुए... जो प्रेस कॉन्फ्रेंस इनमें से एक नेता रोज़ शाम को किया करते हैं, वह भी बुधवार को रद्द कर दी गई...
 
दूसरी तरफ, इस मुद्दे को लेकर 'आप' पर पलटवार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के पुत्र तथा कांग्रेस प्रवक्ता संदीप दीक्षित ने कहा, "यह रेप 'आप' के लिए मुद्दा नहीं है, क्योंकि पीड़ित महिला उनकी वोटर नहीं है..."


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com