डीडीसीए घोटाले के लिए बना जांच आयोग असंवैधानिक : नजीब जंग

डीडीसीए घोटाले के लिए बना जांच आयोग असंवैधानिक : नजीब जंग

नजीब जंग और अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

दिल्ली के उप-राज्यपाल नजीब जंग ने डीडीसीए में हुए घोटाले की जांच के लिए दिल्ली सरकार की ओर से गठित एक सदस्यीय जांच आयोग असंवैधानिक करार दिया है। सूत्रों के मुताबिक, नजीब जंग ने गृहमंत्रालय से कहा है कि गोपाल सुब्रमण्यम आयोग अवैध है।

यह है पेंच
सूत्रों के मुताबिक, एलजी ने कमीशन ऑफ एंक्वायरी एक्ट का हवाला देते हुए कहा है कि यह कानून सिर्फ केंद्र और राज्य सरकारों को ही जांच आयोग बनाने की इजाजत देता है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दिल्ली सरकार को इजाजत नहीं
एलजी के मुताबिक, दिल्ली पूर्ण राज्य नहीं है इसलिए दिल्ली सरकार को इसकी इजाजत नहीं है। इससे पहले दिल्ली विधानसभा के एक दिन के विशेष सत्र के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जांच आयोग बनाने का ऐलान किया था। केजरीवाल ने यह भी कहा था कि जांच आयोग बनाने का अधिकार दिल्ली सरकार को है।