DDCA जांच मामला : जांच समिति प्रमुख ने कहा, 'मुझ पर एक VIP का नाम लेने का दबाव था'

DDCA जांच मामला : जांच समिति प्रमुख ने कहा, 'मुझ पर एक VIP का नाम लेने का दबाव था'

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

डीडीसीए मामले की जांच करने वाले दिल्ली सरकार के विजिलेंस सेक्रेटरी चेतन सांघी ने केंद्रीय गृह सचिव को ख़त लिखकर एक बड़ा दावा किया है।

जांच समिति के प्रमुख रहे चेतन सांघी ने लिखा है कि मुझ पर अपनी रिपोर्ट में एक VIP का नाम लेने का दबाव बनाया गया था। हालांकि 28 दिसंबर को लिखे अपने ख़त में उन्होंने किसी का नाम नहीं लिखा है ।

इस ख़त में चेतन सांघी अपने ऊपर मामले को बंद करने के लिए भी कह रहे हैं। वह यह भी कह रहे हैं कि मुझे दिल्ली से निकालकर केंद्र में ड्यूटी दी जाए।

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने डीडीसीए मामले की जांच के लिए 12 नवंबर को एक तीन सदस्यीय जांच समिति बनाई थी जिसके अध्यक्ष चेतन सांघी थी। सांघी ने 17 नवंबर को अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी थी जिसके बाद एसीबी में उनपर DSIDC मामले में दो FIR दर्ज हो गई थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com