डेफ ओलिंपिक में जीतकर लौटे खिलाड़ियों ने एयरपोर्ट से बाहर आने को किया मना, जानें पूरा मामला

इस्तांबुल में आयोजित डेफ ओलिंपिक में भाग लेकर लौटे 46 भारतीय खिलाड़ी काफी नाराज़ हैं. नाराज़गी इतनी अधिक है कि इन लोगों ने एयरपोर्ट के बाहर आने से मना कर दिया है.

डेफ ओलिंपिक में जीतकर लौटे खिलाड़ियों ने एयरपोर्ट से बाहर आने को किया मना, जानें पूरा मामला

एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों का प्रदर्शन

खास बातें

  • एक गोल्ड समेत पांच मेडल मिले
  • सुनवाई नहीं हुई तो मेडल लौटा देंगे
  • खेल मंत्रालय में कोई सुनवाई नहीं
नई दिल्ली:

इस्तांबुल में आयोजित डेफ ओलिंपिक में भाग लेकर लौटे 46 भारतीय खिलाड़ी काफी नाराज़ हैं. नाराज़गी इतनी अधिक है कि इन लोगों ने एयरपोर्ट के बाहर आने से मना कर दिया है. दरअसल- इन खिलाड़ियों और उनके सपोर्ट स्टॉफ को इस बात का दुख है कि इस्तांबुल में शानदर प्रदर्शन करने के बावजूद खेल मंत्रालय की तरफ़ ना तो कोई अधिकारी उनकी अगवानी के लिए आया है और ना ही उनके सम्मान में किसी तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.

पढ़ें: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के शानदार प्रदर्शन के बाद क्या शुरू होगा वीमन IPL?

यहां तक की खेल मंत्रालय का कोई अधिकारी उनसे बात तक करने के लिए राजी नहीं है.आपको बता दें कि इन गेम्स में एक गोल्ड समेत भारत को पांच पदक मिले हैं. खिलाड़ियों का कहना है कि अगर कोई उनकी बात नहीं सुन सकता तो वो अपने मैडल लौटा देंगे.

पढ़ें: मौके नहीं भुनाने पर जीतने का कोई हक नहीं : विराट कोहली


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com