यह ख़बर 03 दिसंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना के बीच डील हुई फ़ाइनल

मुंबई:

महाराष्ट्र में बीजेपी से 25 साल पुराना गठबंधन तोड़कर राज्य में मुख्य विपक्षी पार्टी बन चुकी शिवसेना का अब बीजेपी सरकार में शामिल होना तय है। तीन दिन बाद होने वाले देवेंद्र फडनवीस मंत्रिमंडल विस्तार में शिवसेना के नेता भी मंत्री पद की शपथ लेते दिखाई देंगे।

बातचीत को अंतिम रूप देने के लिए आज मुख्यमंत्री फडणवीस दिल्ली पहुंचे थे, जहां उन्होंने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की और शिवसेना से हुई बातचीत का ब्योरा दिया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सूत्रों के हवाले से खबर है कि महाराष्ट्र कैबिनेट में शिवसेना के जिन विधायकों को जगह दी जाएगी, उनमें सुभाष देसाई, दिवाकर राओते, एकनाथ शिंदे और गुलाब राव पाटिल शामिल हैं।