इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 10,000 के पार

रिपोर्ट के अनुसार इटली में मृतकों की संख्या 10023 हो गई है और पिछले 24 घंटें में 889 लोगों की जान गई है. वहीं इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्य भी 92472 पहुंच गई है. 

इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 10,000 के पार

खास बातें

  • दुनिया भर में कोरोना का कहर
  • इटली में 10,000 से अधिक लोगों की मौत
  • पिछले 24 घंटें में 889 लोगों की गई जान
नई दिल्ली:

दुनिया भर में कोरोना वायरस को लेकर दहशत का माहौल है. अबतक इस वायरस से हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में बुधवार से सरकार की तरफ से पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया है. इधर इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 10,000 के पार पहुंच गया है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार इटली में मृतकों की संख्या 10023 हो गई है और पिछले 24 घंटें में 889 लोगों की जान गई है. वहीं इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्य भी 92472 पहुंच गई है. 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने डिपार्टमेंट के हवाले से कहा कि इटली में कोरोनोवायरस मामलों की कुल संख्या शुक्रवार को चीन में पंजीकृत कुल आंकड़ों से अधिक 92472 तक पहुंच गई. 21 फरवरी को देश के उत्तरी क्षेत्रों में कोविड-19 महामारी के फैलने के बाद से अब तक यहां कुल मरने वालों की संख्या बढ़कर 10000 के पार हो गई है. नेशनल कमिश्नर फॉर इमरजेंसी डोमेनिको अर्चुरी ने एक दैनिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गुरुवार को 50 लोगों की मौत हुई, जो अब तक कुल आंकड़ों में शामिल नहीं हैं. वहीं, एक्स्ट्रा ऑडिनरी कमिश्नर और सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट के प्रमुख एंजेलो बोरेलेली बुखार (कोरोनोवायरस की पुष्टि नहीं) के कारण लगातार दूसरे दिन घर में रहे, जिसके बाद डोमेनिको अर्चुरी ने उनके स्थान पर आकर नवीनतम आंकड़ों को पेश किया.

नई रिपोर्ट के अनुसार, दैनिक आधार पर 589 व्यक्ति कोरोनावायरस संक्रमण से उपचार के बाद ठीक हुए हैं, जिसके बाद से महामारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 10,950 हो गई है. देश में शुक्रवार को हुई जांच में 4,401 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसके बाद से वर्तमान में कोरोनावायरस से ग्रस्त व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 66,414 हो गई है. अर्चुरी ने कहा, "कुल संक्रमित व्यक्तियों में से छह प्रतिशत या 3,732 मरीज वर्तमान में आईसीयू में भर्ती हैं."

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: रवीश कुमार का प्राइम टाइम: कोरोना से बीमार होती दुनिया