नासकॉम की पहली महिला अध्यक्ष होंगी देबजानी घोष

सॉफ्टवेयर व सेवा कंपनियों के राष्ट्रीय संगठन नासकॉम ने शुक्रवार को देबजानी घोष को अपना आगामी अध्यक्ष बनाने की घोषणा की.

नासकॉम की पहली महिला अध्यक्ष होंगी देबजानी घोष

नई दिल्ली:

सॉफ्टवेयर व सेवा कंपनियों के राष्ट्रीय संगठन नासकॉम ने शुक्रवार को देबजानी घोष को अपना आगामी अध्यक्ष बनाने की घोषणा की. घोष इस पद पर आर चंद्रशेखर की जगह लेंगी, जिनका कार्यकाल अगले साल मार्च में पूरा हो रहा है. इंटेल साउथ एशिया की पूर्व प्रबंध निदेशक घोष नासकॉम की पहली महिला अध्यक्ष होंगी. 

नासकॉम ने यहां एक बयान में यह जानकारी दी. इसके अनुसार, घोष नासकॉम की कार्यकारी परिषद की सदस्य व नासकॉम फाउंडेशन की न्यासी हैं. नासकॉम के चेयरमैन रमन राय का कहना है कि घोष की नियुक्ति इस उद्योग में विविधता व समावेशन की महत्ता को परिलक्षित करती है.

यह भी पढ़ें - आईटी सेक्‍टर में बड़े पैमाने पर छंटनी की रिपोर्ट सही नहीं : नासकॉम

नासकॉम भारत के सूचना प्रौद्योगिकी तथा बीपीओ का एक व्यापारिक संघ है. इसकी स्थापना 1988 में हुई थी. यह एक गैर लाभकारी संस्था है. इसके सदस्यों की संख्या करीब 1500 से अधिक है जिसमें से 250 से अधिक सदस्य यूएस, यूके, यूरोपीय संघ, जापान तथा चीन, की कम्पनियां हैं.

VIDEO - आईटी सेक्टर में नौकरियों पर संकट


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com