भारतीय नौसेना में शामिल हुई पनडुब्बी 'खंडेरी', रक्षा मंत्री ने कहा- 26/11 जैसा हमला दोहराना चाहती हैं कुछ ताकतें, नहीं होने देंगे कामयाब

भारतीय नौसेना ने अपनी स्वदेश निर्मित कलवरी श्रेणी की दूसरी डीजल-इलेक्ट्रिक पनडुब्बी 'खंडेरी' को सेवा में शामिल किया.

भारतीय नौसेना में शामिल हुई पनडुब्बी 'खंडेरी', रक्षा मंत्री ने कहा- 26/11 जैसा हमला दोहराना चाहती हैं कुछ ताकतें, नहीं होने देंगे कामयाब

नौसेना में शामिल हुई पनडुब्बी 'खंडेरी'

खास बातें

  • भारतीय नौसेना में शामिल हुई पनडुब्बी 'खंडेरी'
  • रक्षा मंत्री ने कहा- 26/11 जैसा हमला दोहराना चाहती हैं कुछ ताकतें
  • शांति भंग करने वालों के खिलाफ नेवी करेगी कड़ी कार्रवाई- राजनाथ
मुंबई:

भारतीय नौसेना ने अपनी स्वदेश निर्मित कलवरी श्रेणी की दूसरी डीजल-इलेक्ट्रिक पनडुब्बी 'खंडेरी' (INS Khanderi) को सेवा में शामिल किया. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने इस पनडुब्बी को नौसेना के बेड़े में शामिल किया. इसे आईएनएस खंडेरी के नाम से जाना जाएगा. नौसैना की पश्चिमी कमान के एक अधिकारी ने बताया था कि खंडेरी को सरकार संचालित मझगांव डॉक लिमिटेड में बनाया गया है और इसे ढाई साल से अधिक समय तक कई कठोर समुद्री परीक्षणों से गुजरना पड़ा. नौसेना की सभी चिंताओं का समाधान किया गया है. यह पनडुब्बी कई आधुनिक तकनीकों से लैस है. 

इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और नेवी प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने पनडुब्बी का निरीक्षण किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'कुछ ऐसी ताकते हैं जिनकी हसरतें नापाक हैं. वे साजिश रच रही हैं कि समंदर के रास्ते मुंबई के 26/11 जैसा एक और हमला कर सकें लेकिन उनके इरादे किसी भी सूरत में कामयाब नहीं होंगे.' 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले, भारत के तट क्षेत्रों में आतंकी हमले से इनकार नहीं किया जा सकता

राजनाथ ने कहा, 'यह बेहद गर्व की बात है कि भारत उन चुनिंदा देशों में है जो अपनी पनडुब्बियों का निर्माण खुद कर सकता है. हमारे क्षेत्र में जो भी शांति भंग करेगा भारतीय नौसेना उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.'

उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान को यह समझने की जरूरत है कि भारतीय नौसेना खंडेरी के शामिल होने के बाद पहले से ज्यादा मजबूत हुई है, और सरकार सशस्त्र बलों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है.'

उन्होंने यह भी कहा, 'पाकिस्तान के प्रधानमंत्री दुनिया में हर दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं और अपना मजक उड़वाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं.'
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video: तेजस में उड़ान भरने के बाद बोले राजनाथ- ये मेरी जिंदगी का एक विशेष अनुभव