दिल्ली-आगरा के बीच रेल सेवाएं प्रभावित, ओखला के पास टूटा ओवर हेड वायर

ओखला के पास टूटा ओवर हेड वायर टूटने से दिल्ली-आगरा के बीच रेल सेवाएं प्रभावित हो गई हैं.  दिल्ली से ग्वालियर, झांसी भोपाल, बेंगलुरु, हैदराबाद के रेल रूट पर कोई बिजली का तार टूटने से सुबह की ज़्यादातर ट्रेन दिल्ली के हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन और आसपास रुकी हुई हैं.

दिल्ली-आगरा के बीच रेल सेवाएं प्रभावित, ओखला के पास टूटा ओवर हेड वायर

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

ओखला के पास टूटा ओवर हेड वायर टूटने से दिल्ली-आगरा के बीच रेल सेवाएं प्रभावित हो गई हैं.  दिल्ली से ग्वालियर, झांसी भोपाल, बेंगलुरु, हैदराबाद के रेल रूट पर कोई बिजली का तार टूटने से सुबह की ज़्यादातर ट्रेन दिल्ली के हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन और आसपास रुकी हुई हैं, सभी ट्रेन 2 घंटे से ज़्यादा लेट हैं. गतिमान एक्सप्रेस, एपी संपर्क क्रांति, मंगल एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों रोक दी गई हैं. कई बोगियों के एसी भी बंद हो गए हैं जिससे छोटे बच्चे, बुज़ुर्ग और महिलाएं परेशान हैं. वहीं उत्तर रेलवे की ओर से जानकारी दी गई है कि अभी मथुरा की तरफ जाने वाली लाइन ठीक हो गई है. मथुरा से दिल्ली आने वाली लाइन ठीक होने में करीब आधे घण्टे का वक़्त लगेगा. ये घटना करीब 8 बजे की है. 
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com