NDTV से बोले दिल्ली के CM केजरीवाल- काम की राजनीति का जवाब नहीं दे पा रही BJP, उनके पास न मुद्दे और न चेहरे

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) के मद्देनजर मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के साथ NDTV India की खास बातचीत

NDTV से बोले दिल्ली के CM केजरीवाल- काम की राजनीति का जवाब नहीं दे पा रही BJP, उनके पास न मुद्दे और न चेहरे

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल.

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) के मद्देनजर मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के साथ NDTV India की खास बातचीत में उन्होंने कहा कि भाजपा के पास न मुद्दे हैं और न ही चेहरे. भाजपा काम की राजनीति का कोई जवाब नहीं दे पा रही है. बता दें, फरवरी को दिल्ली में चुनाव और 11 फरवरी को मतगणना है. ऐसे में तमाम मुद्दों को लेकर अरविंद केजरीवाल कई सवालों के जवाब देने आ रहे हैं. साथ विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब भी मुख्यमंत्री अपने इस इंटरव्यू में दे सकते हैं.

Here are Live Updates of Arvind Kejriwal Interview: 

Feb 04, 2020 11:26 (IST)
जनता से अपील करना चाहता हूं कि इस देश की तरक्की तब होगी. जब हमें शिक्षा मिलेगी. हमें 21वीं सदी का भारत बनाना है. स्कूल, सड़के, अस्पताल, शिक्षा पर काम करना होगा. अगर हम हिंदू-मुस्लिम और शाहीन बाग पर चुनाव लड़ेंगे तो नहीं होगा. असली मुद्दों से नहीं भटकना है. शाहीन बाग इनका दस दिनों का मामला है. इसके ऊपर मत जाना. असली मुद्दों को देखकर वोट देना. केवल काम करने वाली सरकार को वोट देना- अरविंद केजरीवाल
Feb 04, 2020 11:18 (IST)
अरविंद केजरीवाल: शाहीन बाग से भाजपा को फायदा हो रहा है. भाजपा चाहती है कि यह हो. शाहीन बाग में एक रास्ता है. वो खुलने क्यों नहीं दे रहे. बसें नहीं जा पा रहीं, स्कूल की बसें नहीं जा रहीं. अमित शाह देश के पावरफुल इंसान हैं, वो रास्ता नहीं खुलवा सकते? खुलवा सकते हैं, लेकिन खुलवाना नहीं चाहते. सारा चुनाव शाहीन बाग पर लड़ना चाहते हैं. इन्होंने शाहीन बाग पैदा कर रखा है. चुनाव के बाद यह खत्म हो जाएगा. लॉ एंड ऑर्डर मेरे पास नहीं हैं. रास्ता नहीं खुलवा सकते. वे सीएएए और एनआरसी के खिलाफ बैठे हैं. वहां जाकर मैं क्या करूंगा. केंद्र सरकार का काम है. वहां पर तीन बार फायरिंग हो चुकी है. एक चुनाव जीतने के लिए इन्होंने देश की राजधानी की कानून व्यवस्था को दांव पर लगा दिया. भाजपा शाहीन बाग पर गंदी राजनीति कर रही है. हमारे पास पुलिस होती तो हम सड़क खुलवा देते. 
Feb 04, 2020 11:16 (IST)
शाहीन बाग पर केजरीवाल- हमारे पास पुलिस होती तो, हम दो मिनट में खुलवा देते रास्ता
Feb 04, 2020 11:16 (IST)
शाहीन बाग पर बोले केजरीवाल- BJP पूरा चुनाव शाहीन बाग पर लड़ना चाहती है, चुनाव के बाद हो जाएगा खत्म हो जाएगा
Feb 04, 2020 11:07 (IST)
केजरीवाल ने साधा भाजपा पर निशाना, कहा- काम की राजनीति का जवाब नहीं दे पा रही BJP, उनके पास ने मुद्दे और न चेहरे
Feb 04, 2020 11:05 (IST)
हमारे काम से सब लोग खुश हैं, विरोधी भी. - सीएम केजरीवाल
Feb 04, 2020 11:05 (IST)
पहले कोई सरकार काम नहीं गिनवाती थी- केजरीवाल