दिल्ली विधानसभा चुनाव : आम आदमी पार्टी की नेत्री आतिशी ने कालकाजी से भरा नामांकन

आतिशी ने कहा- आज दिल्ली के दिल से बस एक आवाज निकल रही है कि इस बार फिर अरविंद केजरीवाल को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाना है

दिल्ली विधानसभा चुनाव : आम आदमी पार्टी  की नेत्री आतिशी ने कालकाजी से भरा नामांकन

आम आदमी पार्टी की कालकाजी सीट की प्रत्याशी आतिशी ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ जाकर नामांकन दाखिल किया.

खास बातें

  • आतिशी ने गिरी नगर गुरुद्वारा में माथा टेका और मंदिर में जाकर पूजा की
  • रैली में आतिशी के साथ उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी शामिल हुए
  • सिसोदिया ने कहा- दिल्ली में दिल्ली सरकार के मुद्दों पर चुनाव हो रहा
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (AAP) नेता और दक्षिण दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी मार्लेना ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया. आतिशी (Atishi) ने सुबह सबसे पहले गिरी नगर गुरुद्वारा में माथा टेका और उसके बाद पास ही के एक मंदिर में जाकर पूजा करके अपनी नामांकन रैली की शुरुआत की. इस रैली में आतिशी के साथ दिल्ली के उप मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं समर्थक शामिल हुए.

इस रैली के दौरान एनडीटीवी इंडिया ने आतिशी (Atishi) से पूछा कि क्या कालका जी के संगठन के लोगों ने आपको यहां पर स्वीकार कर लिया है, क्योंकि आमतौर पर ऐसा होता है कि जब कोई नया उम्मीदवार लाया जाता है तो उसको आसानी से स्वीकार नहीं किया जाता. इस पर आतिशी ने कहा ''आप जनता के उत्साह को देख लीजिए और कार्यकर्ताओं के उत्साह को देख लीजिए. आज दिल्ली के दिल से बस एक आवाज निकल रही है कि इस बार फिर अरविंद केजरीवाल को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाना है.''

आतिशी (Atishi) के नामांकन में उन्हें समर्थन देने के लिए पहुंचे उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा ''लोकसभा के मुद्दे अलग थे जबकि दिल्ली में दिल्ली सरकार के जो मुद्दे हैं उस पर चुनाव हो रहा है और दिल्ली में बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्कूल, अस्पताल की जो हालत है, आज वह पूरे देश में सबसे बेहतर है. और बहुत हद तक लोगों को यह सब मुफ्त भी मिल रहा है. लोगों की जो स्थानीय समस्याएं हुआ करती थीं, सालों से, उनका निदान हुआ है. इसलिए लोग दिल्ली में सरकार चुनने के लिए हमें वोट देंगे.''

आतिशी ने कालकाजी मंदिर से की अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत

आपको बता दें कि आतिशी दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की सलाहकार रही हैं. इस दौरान दिल्ली सरकार के स्कूलों में जो बड़े बदलाव देखने को मिले उसमें आतिशी का अहम योगदान माना जाता है. आम आदमी पार्टी ने आतिशी को लोकसभा चुनाव में पूर्वी दिल्ली से अपना उम्मीदवार बनाया था लेकिन उनको इस चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा था. वे तीसरे नंबर पर रही थीं.

Delhi Election: AAP ने दिल्ली की सभी 70 सीटों पर जारी की उम्मीदवारों की सूची, 15 विधायकों का कटा टिकट, देखें पूरी LIST

VIDEO : आतिशी ने बताया, क्यों मिला कालकाजी से टिकट?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com