Delhi Election Results 2020: दिल्ली में फिर केजरीवाल, BJP को झटका, 'पंजा' फिर नदारद

Delhi Election Results 2020 Updates: दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक बार फिर परचम लहराया है. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को 62 सीटें मिली हैं.

Delhi Election Results 2020: दिल्ली में फिर केजरीवाल, BJP को झटका, 'पंजा' फिर नदारद

इलेक्शन रिजल्ट 2020 लाइव : दिल्ली में AAP की वापसी. कांग्रेस इस बार भी खाता हीं खोल पाई.

LIVE Delhi Assembly Election Results 2020: दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक बार फिर परचम लहराया है. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को 62 सीटें मिली हैं. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) सिर्फ 8 सीटों पर सिमटकर रह गई. दूसरी तरफ कांग्रेस (Congress) का एक बार फिर सूपड़ा साफ हो गया और वह कोई भी सीट नहीं जीत सकी. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की यह हैट्रिक है और उसने दूसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है. हालांकि आम आदमी पार्टी को 2015 के मुकाबले में 5 सीटों का नुकसान हुआ है, वहीं भारतीय जनता पार्टी को इतनी सीटों का फायदा हुआ है. पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 67, जबकि BJP ने 3 सीटें जीती थी. जीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने समर्थकों और दिल्लीवासियों को शुक्रिया कहा तो वहीं, दिल्ली कांग्रेस प्रमुख सुभाष चोपड़ा ने हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दे दिया. बीजेपी ने भी कहा कि पार्टी दिल्ली के लोगों द्वारा दिए गए जनादेश को स्वीकार करती है और वह सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी. 

Delhi Election Results 2020 Updates, News in Hindi :

Feb 11, 2020 22:21 (IST)
सभी सीटों के नतीजे घोषित
दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं. चुनाव आयोग द्वारी सभी 70 सीटों के परिणाम घोषित कर दिए हैं. आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि बीजेपी को केवल 8 सीटें मिली हैं. कांग्रेस एक बार फिर खाता तक नहीं खोल पाई.
Feb 11, 2020 21:08 (IST)
चिराग पासवान ने कहा, 'आज के दिल्ली के परिणामों ने यह साबित कर दिया है कि जनता काम के आधार पर इनाम देती है. जिस प्रकार लोकसभा में नरेंद्र मोदी जी के काम पर वोट मिला उसी प्रकार आज अरविंद केजरीवाल जी को भी उनके काम के आधार पर जनता का आशीर्वाद मिला. आज के जीत की ढेर सारी शुभकामनाएं.'

Feb 11, 2020 20:37 (IST)
चुनाव में हार के बाद सुभाष चोपड़ा ने दिल्ली कांग्रेस प्रमुख के पद से दिया इस्तीफा.
Feb 11, 2020 19:51 (IST)
'आप' ने अब तक 52 सीटों पर दर्ज की जीत
आम आदमी पार्टी ने अब तक 52 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है और 10 पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी 6 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और 2 पर आगे चल रही है. कांग्रेस को एक भी सीट मिलती नहीं दिख रही है.
Feb 11, 2020 18:59 (IST)
मालवीय नगर से सोमनाथ भारती की जीत
Delhi Elections 2020: मालवीय नगर से आम पार्टी के उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने 18144 वोटों से जीत दर्ज की. वहीं,  हाजी यूनुस ने मुस्तफाबाद सीट से 20,704 वोटों से जीत दर्ज की. 
Feb 11, 2020 18:58 (IST)
कांग्रेस के 63 प्रत्याशियों की जमानत जब्त
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन किया है और कुल हुए मतदान में से पार्टी को पांच फीसदी से भी कम वोट मिले हैं. कांग्रेस के 63 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है.
Feb 11, 2020 18:38 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई दी. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के लिए आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को बधाई. मैं दिल्ली के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.

Feb 11, 2020 18:30 (IST)
Election Results 2020: चुनाव आयोग के मुताबिक आम आदमी पार्टी (AAP) अब तक 37 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और 25 पर आगे चल रही है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी 3 सीटें जीत चुकी है और 5 पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
Feb 11, 2020 17:48 (IST)
जीत के बाद हनुमान मंदिर पहुंचे केजरीवाल
Delhi Election Result: दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की प्रचंड जीत के बाद अरविंद केजरीवाल सीपी स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे.
Feb 11, 2020 17:19 (IST)
आम आदमी पार्टी के इमरान हुसैन बल्‍लीमारान सीट से 36,172 वोटों से जीते. AAP उम्‍मीदवार सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश सीट से 16,809 वोटों से जीते. वहीं हरि नगर सीट से राज कुमारी ढिल्‍लों 20,131 वोटों जीतीं.

Feb 11, 2020 17:10 (IST)
मॉडल टाउन विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्‍मीदवार अखिलेश पति त्रिपाठी 11133 वोटों से जीते.

Feb 11, 2020 16:58 (IST)
ओखला विधान सभा : 71,807 वोटों से जीते अमानतुल्लाह खान, दिल्ली में सबसे बड़े मार्जि‍न से जीत. 130347 वोट मिले आप को. 58540 वोट मिले भाजपा को, 5103 कांग्रेस को.
Feb 11, 2020 16:57 (IST)
बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, 'बीजेपी लोगों का जनादेश स्‍वीकार करती है. हम एक रचनात्‍मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे और जनता के मुद्दे विधानसभा में उठाएंगे. मैं अरविंद केजरीवाल को बधाई देता हूं.'

Feb 11, 2020 16:32 (IST)
तेजस्‍वी यादव ने अरविंद केजरीवाल को दी जीत की बधाई. उन्‍होंने कहा, 'दिल्‍ली के लोगों द्वारा दिया गया यह जनादेश दिखाता है कि वो काम और विकास पर वोट देंगे.'

Feb 11, 2020 15:24 (IST)
ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से जीते आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज
Feb 11, 2020 15:24 (IST)
#ResultsWithNDTV | दोपहर 03 बजकर 16 मिनट तक के रुझान
Feb 11, 2020 15:14 (IST)
आप की जीत सांप्रदायिक राजनीति पर विकास की राजनीति की जीत: द्रमुक
द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बधाई देते हुए मंगलवार को कहा कि यह विकास की राजनीति की जीत है. स्टालिन ने ट्विटर पर केजरीवाल को बधाई देते हुए कहा, 'मैं अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को दिल्ली में फिर से भारी जनादेश के साथ सरकार बनाने के लिए बधाई देता हूं.' उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट तौर पर सांप्रदायिक राजनीति पर विकास की राजनीति की जीत है। हमारे देश के हित में संघीय अधिकारों और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को मजबूत होना चाहिए.

Feb 11, 2020 15:03 (IST)
दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम आश्चर्यजनक नहीं: शरद पवार
राकांपा प्रमुख शरद पवार बोले- दिल्ली चुनाव परिणामों से देश में 'बदलाव की हवा' चलने के संकेत मिलते है: पवार
Feb 11, 2020 15:03 (IST)
केरल के CM पिनराई विजयन ने दी केजरीवाल को चुनाव में जीत की बधाई
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मंगलवार को दिल्ली के अपने समकक्ष अरविंद केजरीवाल को विधानसभा चुनाव में 'शानदार जीत' को लेकर बधाई दी और कहा कि यह विजय देश में समावेशी राजनीति की अग्रदूत होगी. उन्होंने ट्वीट किया, 'दिल्ली चुनाव में शानदार जीत के लिए अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को बधाई. कामना है कि यह विजय हमारे देश में जनोन्मुखी और समावेशी राजनीति की अग्रदूत हो.'

Feb 11, 2020 14:59 (IST)
भाजपा की नफरत की राजनीति को दिल्ली ने दिया माकूल जवाब : माकपा
माकपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को शानदार प्रदर्शन के लिये पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बधाई देते हुये कहा कि दिल्ली वालों ने भाजपा की नफरत और हिंसा की राजनीति को माकूल जवाब दिया है.
Feb 11, 2020 14:41 (IST)
पटपड़गंज विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने हासिल की दर्ज.
Feb 11, 2020 14:39 (IST)
Assembly Election Results 2020 LIVE:
राजेंद्र नगर सीट से आम आदमी पार्टी के उम्‍मीदवार राघव चड्ढा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जश्‍न मनाते हुए.
Feb 11, 2020 14:39 (IST)
Delhi Election Results 2020:
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, "मैं अरविंद केजरवाल जी को बधाई देता हूं. मैं दिल्‍ली की जनता को भी धन्‍यवाद देना चाहता हूं जिन्‍होंने नफरत, धोखे और तबाही की राजनीति को नकार दिया. इस चुनाव के परिणाम के बाद बीजेपी को कोई बाग याद नहीं रहेगा."
Feb 11, 2020 14:18 (IST)
कालकाजी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार आतिशी ने 11,300 वोटों से हासिल की जीत.
Feb 11, 2020 13:29 (IST)
#ResultsWithNDTV | ओखला विधानसभा सीट से भारी मतों से आगे चल रहे आप उम्‍मीदवार अमानतुल्‍लाह खान ने कहा, दिल्‍ली की जनता ने आज बीजेपी और अमित शाह जी को करंट लगाने का काम किया है, ये काम की जीत हुई है और नफरत की हार. मैंने नहीं जनता ने रिकॉर्ड तोड़ा है.
Feb 11, 2020 13:29 (IST)
#ResultsWithNDTV | ओखला विधानसभा सीट से भारी मतों से आगे चल रहे आप उम्‍मीदवार अमानतुल्‍लाह खान ने कहा, दिल्‍ली की जनता ने आज बीजेपी और अमित शाह जी को करंट लगाने का काम किया है, ये काम की जीत हुई है और नफरत की हार. मैंने नहीं जनता ने रिकॉर्ड तोड़ा है.
Feb 11, 2020 13:29 (IST)
#ResultsWithNDTV | गौतम गंभीर ने कहा, "हम दिल्‍ली चुनाव के परिणाम स्‍वीकार करते हैं और अरविंद केजरवाल और दिल्‍ली के लोगों को बधाई देते हैं. हमने पूरी कोशिश की, शायद हम राज्‍य के लोगों तक पहुंच नहीं पाए. मुझे उम्‍मीद है कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्‍व में दिल्‍ली विकास करेगी."
Feb 11, 2020 13:14 (IST)
दिल्ली रिजल्ट

  • चांदनी चौक से कांग्रेस की अल्का लाम्बा के खिलाफ AAP के प्रह्लाद सिंह साहनी आगे चल रहे हैं.
  • ओखला से BJP के ब्रहम सिंह के खिलाफ AAP के अमानतुल्लाह खान आगे चल रहे हैं.
  • कालकाजी से BJP के धरमबीर सिंह के खिलाफ AAP की आतिशी आगे चल रही हैं.
  • कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली गांधी नगर विधानसभा सीट पर पीछे चल रहे हैं, BJP के अनिल कुमार बाजपेयी आगे हैं.
  • कांग्रेस नेता हारुन यूसुफ बल्लीमारान विधानसभा सीट पर पीछे चल रहे हैं, और AAP के इमरान हुसैन आगे चल रहे हैं.
  • पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा तीरथ पटेल नगर विधानसभा सीट पर पीछे चल रही हैं, और AAP के राजकुमार आनंद आगे चल रहे हैं.
  • दिल्ली के पूर्व मंत्री तथा AAP प्रत्याशी सोमनाथ भारती मालवीय नगर विधानसभा सीट पर आगे चल रहे हैं, और BJP के शैलेंद्र सिंह पीछे चल रहे हैं.
  • कांग्रेस के प्रचार अभियान प्रभारी कीर्ति आज़ाद की पत्नी पूनम आज़ाद संगम विहार विधानसभा सीट पर पीछे चल रही हैं, और AAP के दिनेश मोहनिया आगे चल रहे हैं.
  • कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व मंत्री डॉ अशोक कुमार वालिया कृष्णा नगर विधानसभा सीट पर पीछे चल रहे हैं, और BJP के डॉ अनिल गोयल आगे चल रहे हैं.
  • विधानसभा स्पीकर तथा AAP प्रत्याशी रामनिवास गोयल शाहदरा विधानसभा सीट पर पीछे चल रहे हैं, और BJP के संजय गोयल आगे चल रहे हैं.
  • दिल्ली AAP संयोजक तथा कैबिनेट मंत्री गोपाल राय बाबरपुर विधानसभा सीट पर आगे चल रहे हैं, और BJP के नरेश गौर पीछे चल रहे हैं.
  • AAP छोड़कर NCP में शामिल हुए फतेह सिंह गोकलपुर विधानसभा सीट पर पीछे चल रहे हैं, और AAP के सुरेंद्र कुमार आगे चल रहे हैं.
  • BJP के पूर्व विधायक ओ.पी. बब्बर के पुत्र राजीव बब्बर तिलक नगर विधानसभा सीट पर पीछे चल रहे हैं, और AAP के जरनैल सिंह आगे चल रहे हैं.
  • AAP विधायक तथा परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत नजफगढ़ विधानसभा सीट पर आगे चल रहे हैं, और BJP के अजीत सिंह खरखरी पीछे चल रहे हैं.
  • AAP छोड़कर NCP में शामिल हुए कमांडो सुरेंदर सिंह दिल्ली छावनी विधानसभा सीट पर पीछे चल रहे हैं, और AAP के विरेंद्र सिंह कादियान आगे चल रहे हैं.
  • AAP के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर आगे चल रहे हैं, और BJP के सरदार आर.पी. सिंह पीछे चल रहे हैं.
  • विधायक तथा AAP की महिला इकाई की पूर्व अध्यक्ष बंदना कुमारी शालीमार बाग विधानसभा सीट पर पीछे चल रही हैं, और BJP की रेखा गुप्ता आगे चल रही हैं.
  • AAP विधायक तथा कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन शकूर बस्ती विधानसभा सीट पर आगे चल रहे हैं, और BJP के डॉ एस.सी. वत्स पीछे चल रहे हैं.
  • कांग्रेस छोड़कर BJP में शामिल हुए सुरिंदर पाल सिंह तिमारपुर विधानसभा सीट पर पीछे चल रहे हैं, और AAP के दिलीप पांडे आगे चल रहे हैं.
  • कांग्रेस की प्रदेश इकाई के कार्यवाहक अध्यक्ष राजेश लिलौठिया मंगोल पुरी विधानसभा सीट पर पीछे चल रहे हैं, और AAP की राखी बिड़ला आगे चल रही हैं.
  • AAP विधायक तथा विधानसभा उपाध्यक्ष राखी बिड़ला मंगोल पुरी विधानसभा सीट पर आगे चल रही हैं, और BJP के करम सिंह कर्मा पीछे चल रहे हैं.
Feb 11, 2020 13:13 (IST)
चांदनी चौक से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने कबूल की हार. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं परिणाम स्वीकार करती हूँ, पर हार नहीं. हिन्दू-मुस्लिम वोटों का पूरी तरह से ध्रुवीकरण किया गया. कॉंग्रेस पार्टी को अब नए चेहरों के साथ एक नई लड़ाई और #दिल्ली की जनता के लिए एक लंबे संघर्ष के लिए तैयार होना पड़ेगा. आज लड़ेंगे तो कल जीतेंगे भी.'
Feb 11, 2020 12:20 (IST)
दिल्ली इलेक्शन रिजल्ट

AAP की राजनैतिक मामलों की समिति की सदस्य आतिशी कालकाजी विधानसभा सीट पर आगे चल रही हैं, और BJP के धरमबीर सिंह पीछे चल रहे हैं.
Feb 11, 2020 12:11 (IST)
दिल्ली कांग्रेस प्रमुख सुभाष चोपड़ा: पार्टी के प्रदर्शन की मैं जिम्मेदारी लेता हूं. हम इसके पीछे की वजहों का विश्लेषण करेंगे. हमारे वोट फीसद में गिरावट की वजह भाजपा और आम आदमी पार्टी की ध्रुवीकरण की राजनीति है.
Feb 11, 2020 12:10 (IST)
दिल्ली कांग्रेस प्रमुख सुभाष चोपड़ा: पार्टी के प्रदर्शन की मैं जिम्मेदारी लेता हूं. हम इसके पीछे की वजहों का विश्लेषण करेंगे. हमारे वोट फीसद में गिरावट की वजह भाजपा और आम आदमी पार्टी की ध्रुवीकरण की राजनीति है.
Feb 11, 2020 11:40 (IST)
इलेक्शन रिजल्ट लाइव न्यूज़

दिल्ली चुनाव के लिए मंगलवार सुबह से जारी मतगणना के दौरान अब तक (11:39 am) AAP उम्मीदवार 58 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, और BJP के उम्मीदवारों को सिर्फ 12 विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त हासिल है.

Feb 11, 2020 11:35 (IST)
इलेक्शन रिजल्ट लाइव अपडेट

दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान अब तक (11:33 am) AAP के उम्मीदवार 56 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, और BJP के उम्मीदवारों को 14 विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त हासिल है.

Feb 11, 2020 11:25 (IST)
Election Result Delhi

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री तथा AAP प्रत्याशी मनीष सिसोदिया पटपड़गंज विधानसभा सीट पर पिछड़ गए हैं, और BJP के रविंदर सिंह नेगी आगे चल रहे हैं.
Feb 11, 2020 10:56 (IST)
दिल्ली इलेक्शन रिजल्ट लाइव

  • AAP विधायक तथा परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत नजफगढ़ विधानसभा सीट पर आगे चल रहे हैं, और BJP के अजीत सिंह खरखरी पीछे चल रहे हैं.
  • AAP छोड़कर NCP में शामिल हुए कमांडो सुरेंदर सिंह दिल्ली छावनी विधानसभा सीट पर पीछे चल रहे हैं, और BJP के मनीष सिंह आगे चल रहे हैं.
  • AAP के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर आगे चल रहे हैं, और BJP के सरदार आर.पी. सिंह पीछे चल रहे हैं.
  • विधायक तथा AAP की महिला इकाई की पूर्व अध्यक्ष बंदना कुमारी शालीमार बाग विधानसभा सीट पर पीछे चल रही हैं, और BJP की रेखा गुप्ता आगे चल रही हैं.
  • AAP विधायक तथा कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन शकूर बस्ती विधानसभा सीट पर पीछे चल रहे हैं, और BJP के डॉ एस.सी. वत्स आगे चल रहे हैं.
  • कांग्रेस छोड़कर BJP में शामिल हुए सुरिंदर पाल सिंह तिमारपुर विधानसभा सीट पर पीछे चल रहे हैं, और AAP के दिलीप पांडे आगे चल रहे हैं.
  • कांग्रेस की प्रदेश इकाई के कार्यवाहक अध्यक्ष राजेश लिलौठिया मंगोल पुरी विधानसभा सीट पर पीछे चल रहे हैं, और AAP की राखी बिड़ला आगे चल रही हैं.
  • AAP विधायक तथा विधानसभा उपाध्यक्ष राखी बिड़ला मंगोल पुरी विधानसभा सीट पर आगे चल रही हैं, और BJP के करम सिंह कर्मा पीछे चल रहे हैं.
Feb 11, 2020 10:46 (IST)
Delhi Election Result

  • AAP छोड़कर NCP में शामिल हुए फतेह सिंह गोकलपुर विधानसभा सीट पर पीछे चल रहे हैं, और BJP के रंजीत सिंह आगे चल रहे हैं.
  • BJP के पूर्व विधायक ओ.पी. बब्बर के पुत्र राजीव बब्बर तिलक नगर विधानसभा सीट पर पीछे चल रहे हैं, और AAP के जरनैल सिंह आगे चल रहे हैं.
Feb 11, 2020 10:44 (IST)
इलेक्शन रिजल्ट 2020

  • कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व मंत्री डॉ अशोक कुमार वालिया कृष्णा नगर विधानसभा सीट पर पीछे चल रहे हैं, और BJP के डॉ अनिल गोयल आगे चल रहे हैं.
  • कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली गांधी नगर विधानसभा सीट पर पीछे चल रहे हैं, और AAP के नवीन चौधरी आगे चल रहे हैं.
  • विधानसभा स्पीकर तथा AAP प्रत्याशी रामनिवास गोयल शाहदरा विधानसभा सीट पर पीछे चल रहे हैं, और BJP के संजय गोयल आगे चल रहे हैं.
  • दिल्ली AAP संयोजक तथा कैबिनेट मंत्री गोपाल राय बाबरपुर विधानसभा सीट पर आगे चल रहे हैं, और BJP के नरेश गौर पीछे चल रहे हैं.
Feb 11, 2020 10:40 (IST)
इलेक्शन रिजल्ट

  • कांग्रेस नेता हारुन यूसुफ बल्लीमारान विधानसभा सीट पर पीछे चल रहे हैं, और AAP के इमरान हुसैन आगे चल रहे हैं.
  • पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा तीरथ पटेल नगर विधानसभा सीट पर पीछे चल रही हैं, और AAP के राजकुमार आनंद आगे चल रहे हैं.
  • दिल्ली के पूर्व मंत्री तथा AAP प्रत्याशी सोमनाथ भारती मालवीय नगर विधानसभा सीट पर आगे चल रहे हैं, और BJP के शैलेंद्र सिंह पीछे चल रहे हैं.
  • कांग्रेस के प्रचार अभियान प्रभारी कीर्ति आज़ाद की पत्नी पूनम आज़ाद संगम विहार विधानसभा सीट पर पीछे चल रही हैं, और AAP के दिनेश मोहनिया आगे चल रहे हैं.
Feb 11, 2020 10:36 (IST)
इलेक्शन रिजल्ट

दिल्ली के मुख्यमंत्री तथा AAP प्रत्याशी अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं, और BJP के सुनील यादव पीछे चल रहे हैं.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री तथा AAP प्रत्याशी मनीष सिसोदिया पटपड़गंज विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं, और BJP के रविंदर सिंह नेगी पीछे चल रहे हैं.

दिल्ली BJP के पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता रोहिणी विधानसभा सीट पर पीछे चल रहे हैं, और AAP के राजेश नामा बंसीवाला आगे चल रहे हैं.

BJP की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा हरि नगर विधानसभा सीट पर पीछे चल रहे हैं, और AAP की राजकुमारी ढिल्लों आगे चल रही हैं.

AAP छोड़कर कांग्रेस में लौटीं अल्का लाम्बा चांदनी चौक विधानसभा सीट पर पीछे चल रही हैं, और AAP के प्रह्लाद सिंह साहनी आगे चल रहे हैं.

AAP नेता आतिशी कालकाजी विधानसभा सीट पर पीछे चल रही हैं, और BJP के धरमबीर सिंह आगे चल रहे हैं.

AAP छोड़कर BJP में शामिल हुए कपिल मिश्रा मॉडल टाउन विधानसभा सीट पर आगे चल रहे हैं, और AAP के अखिलेश पति त्रिपाठी पीछे चल रहे हैं.
Feb 11, 2020 10:22 (IST)
दिल्ली रिजल्ट

  • चांदनी चौक से कांग्रेस की अल्का लाम्बा के खिलाफ AAP के प्रह्लाद सिंह साहनी आगे चल रहे हैं.
  • ओखला से AAP के अमानतुल्लाह खान के खिलाफ BJP के ब्रहम सिंहआगे चल रहे हैं.
  • कालकाजी से AAP की आतिशी के खिलाफ BJP धरमबीर सिंह आगे चल रहे हैं.
  • कृष्णा नगर से कांग्रेस के डॉ अशोक वालिया के खिलाफ BJP के डॉ अनिल गोयल आगे हैं.
  • गांधी नगर से कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली के खिलाफ AAP के नवीन चौधरी आगे हैं.
Feb 11, 2020 10:14 (IST)
Election Results 2020:
कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा, "ये शुरुआती रुझान हैं. अभी ये कह देना मुश्किल है कि कौन सरकार बनाएगा. जनता जो फैसला करेगी वो हमको मंजूर होगा."
Feb 11, 2020 10:14 (IST)
दिल्ली चुनाव : भाजपा के धर्मवीर सिंह कालकाजी सीट से आप की आतिशी से 254 मतों से आगे.
Feb 11, 2020 10:14 (IST)
Election Results 2020:
दिल्ली विधानसभा चुनाव: आप के राघव चड्ढा राजेंद्र नगर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के सरदार आर.पी. सिंह से 4131 मतों से आगे चल रहे हैं.
Feb 11, 2020 10:14 (IST)
Assembly Election Results 2020 LIVE:
दिल्ली विस चुनाव : भाजपा नेता कपिल मिश्रा मॉडल टाऊन निर्वाचन क्षेत्र से आप उम्मीदवार अखिलेश पति त्रिपाठी से 98 मतों से आगे चल रहे हैं.
Feb 11, 2020 10:14 (IST)
Election Results Today:
दिल्ली चुनाव: विधानसभा अध्यक्ष एवं 'आप' नेता राम निवास गोयल शाहदरा से भाजपा के संजय गोयल से 87 मतों से आगे चल रहे हैं.
Feb 11, 2020 10:13 (IST)
दिल्ली इलेक्शन रिजल्ट

हरिनगर विधानसभा सीट पर BJP प्रत्याशी तजिंदर पाल सिंह बग्गा पीछे हो गए हैं.
Feb 11, 2020 10:04 (IST)
#ResultsWithNDTV | आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने कहा, "दिल्ली में नफरत की राजनीति नहीं चलेगी, बल्कि अरविंद केजरीवाल की जो काम करने वाली देशभक्ति है उसकी राजनीति चलेगी. दिल्ली की जनता इतिहास बनाने जा रही है."
Feb 11, 2020 09:58 (IST)
इलेक्शन रिजल्ट लाइव न्यूज़

मॉडल टाउन विधानसभा सीट पर BJP प्रत्याशी कपिल मिश्रा आगे हो गए हैं.
Feb 11, 2020 09:46 (IST)
इलेक्शन रिजल्ट लाइव अपडेट

ओखला विधानसभा सीट पर AAP प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान पीछे चल रहे हैं, और इस सीट पर BJP उम्मीदवार ब्रह्म सिंह आगे हैं.
Feb 11, 2020 09:44 (IST)
Election Result Delhi

रोहिणी विधानसभा सीट पर BJP नेता विजेंद्र गुप्ता पिछड़ गए हैं.
Feb 11, 2020 09:39 (IST)
Election Result

कालकाजी विधानसभा सीट पर AAP प्रत्याशी आतिशी पीछे हो गई हैं.
Feb 11, 2020 09:33 (IST)
Delhi Election Result

अब तक (9:31 am) हासिल हुए रुझानों में भी आम आदमी पार्टी (AAP) काफी आगे है, और उसके प्रत्याशी 47 सीटों पर आगे चल रहे हैं. उधर, BJP उम्मीदवार 23 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि कांग्रेस का कोई भी प्रत्याशी किसी भी सीट पर आगे नहीं है.

Feb 11, 2020 09:29 (IST)
इलेक्शन रिजल्ट 2020

  • शालीमार बाग विधानसभा सीट पर AAP प्रत्याशी बंदना कुमारी पीछे हो गई हैं.
  • नजफगढ़ विधानसभा सीट पर AAP प्रत्याशी तथा दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत पिछड़ गए हैं.
Feb 11, 2020 09:27 (IST)
इलेक्शन रिजल्ट

दिल्ली चुनाव परिणाम : मतगणना के दौरान सभी सीटों से रुझान मिल चुके हैं, और राष्ट्रीय राजधानी में आम आदमी पार्टी (AAP) की सत्ता में वापसी साफ नज़र आ रही है. इस वक्त (9:25 am) 50 सीटों पर सत्तारूढ़ पार्टी के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं, और 20 सीटों पर BJP उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि पिछले चुनाव की तरह ही कांग्रेस का कोई भी प्रत्याशी किसी भी सीट पर आगे नहीं है.

Feb 11, 2020 09:17 (IST)
Delhi Election Results 2020:
#ResultsWithNDTV | दिल्‍ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्‍मीदवार राघव चड्डा गोल मार्केट के मतगणना केंद्र में मौजूद हैं.
Feb 11, 2020 09:17 (IST)
Election Results 2020 LIVE:
#ResultsWithNDTV | महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा, "दिल्ली चुनाव नतीजों के शुरुआती रुझान दिखा रहे हैं कि घमंड की हार हुई है, विश्वास और विकास को जीत मिली है. दिल्ली के लोगों ने बीजेपी को 'एंटी नेशनल' घोषित किया है."
Feb 11, 2020 09:16 (IST)
Delhi Election Live:
- दिल्ली: शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी के बहुमत का आंकड़ा पार होने के बाद जश्न मनाते कार्यकर्ता.
Feb 11, 2020 09:11 (IST)
दिल्ली रिजल्ट

कांग्रेस को अब तक सिर्फ एक सीट - बल्लीमारान - पर बढ़त हासिल थी, लेकिन अब उसके प्रत्याशी हारुन यूसुफ भी पीछे हो गए हैं.
Feb 11, 2020 09:03 (IST)
दिल्ली इलेक्शन रिजल्ट

अब तक (9:02 am) हासिल हुए रुझानों में आम आदमी पार्टी (AAP) बेहद आगे नज़र आ रही है, और उसके प्रत्याशी सभी सीटों से हासिल हो चुके रुझानों में से 51 सीटों पर आगे चल रहे हैं. उधर, BJP उम्मीदवार 18 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि कांग्रेस का प्रत्याशी सिर्फ एक सीट पर आगे है.

Feb 11, 2020 08:57 (IST)
इलेक्शन रिजल्ट लाइव न्यूज़

  • शकूर बस्ती विधानसभा सीट पर AAP प्रत्याशी तथा दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन आगे चल रहे हैं.
  • शालीमार बाग विधानसभा सीट पर AAP प्रत्याशी बंदना कुमारी आगे चल रही हैं.
  • द्वारका विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी आदर्श शास्त्री पीछे चल रहे हैं.
  • नजफगढ़ विधानसभा सीट पर AAP प्रत्याशी तथा दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत आगे चल रहे हैं.
Feb 11, 2020 08:49 (IST)

दिल्ली भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी: चुनाव से 2 महीने पहले 200 यूनिट बिजली फ्री देने के केजरीवाल सरकार के फैसले का गरीब तबके पर जरूर अच्छा असर पड़ा है. अगर केंद्र सरकार की योजनाओं को बीजेपी के कार्यकर्ता जमीन तक पहुंचाने में कामयाब रहे तो बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा होगा. और अगर बीजेपी के कार्यकर्ता सही तरीके से योजनाओं को जमीन पर नहीं पहुंचा पाए तो 200 यूनिट फ्री बिजली देने की केजरीवाल सरकार का फायदा केजरीवाल को मिलेगा. 
Feb 11, 2020 08:46 (IST)
इलेक्शन रिजल्ट लाइव अपडेट

  • कृष्णा नगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी तथा पूर्व मंत्री डॉ अशोक कुमार वालिया पीछे चल रहे हैं.
  • मालवीय नगर विधानसभा सीट पर AAP प्रत्याशी तथा पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती आगे चल रहे हैं.
  • मॉडल टाउन विधानसभा सीट पर BJP प्रत्याशी कपिल मिश्रा पीछे चल रहे हैं.
  • तिमारपुर विधानसभा सीट पर BJP प्रत्याशी सुरिंदर पाल सिंह आगे हो गए हैं.
Feb 11, 2020 08:38 (IST)
Election Result Delhi

  • पटेल नगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ पीछे चल रही हैं.
  • तिमारपुर विधानसभा सीट पर BJP प्रत्याशी सुरिंदर पाल सिंह पीछे चल रहे हैं.
  • मंगोल पुरी विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी राजेश लिलौठिया पीछे चल रहे हैं.
  • मंगोल पुरी विधानसभा सीट पर AAP नेता तथा दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला आगे चल रही हैं.
Feb 11, 2020 08:36 (IST)
Election Result

  • बाबरपुर विधानसभा सीट पर AAP नेता तथा दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय आगे चल रहे हैं.
  • शाहदरा विधानसभा सीट पर AAP नेता तथा दिल्ली विधानसभा स्पीकर रामनिवास गोयल आगे चल रहे हैं.
Feb 11, 2020 08:34 (IST)
Delhi Election Result

  • राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर AAP के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा आगे चल रहे हैं.
  • तिलक नगर विधानसभा सीट पर BJP प्रत्याशी राजीव बब्बर पीछे चल रहे हैं.
  • कालकाजी विधानसभा सीट पर AAP प्रत्याशी आतिशी आगे चल रही हैं.
  • गांधी नगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी अरविंदर सिंह लवली पीछे चल रहे हैं.
Feb 11, 2020 08:31 (IST)
  • चांदनी चौक विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी अल्का लाम्बा पीछे चल रही हैं.
  • बल्लीमारान विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी हारुन यूसुफ आगे चल रहे हैं.
Feb 11, 2020 08:30 (IST)
  • नई दिल्ली विधानसभा सीट पर मुख्यमंत्री और AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल आगे चल रहे हैं.
  • पटपड़गंज विधानसभा सीट पर उपमुख्यमंत्री और AAP नेता मनीष सिसोदिया आगे चल रहे हैं
  • रोहिणी विधानसभा सीट पर BJP नेता विजेंद्र गुप्ता आगे चल रहे हैं.
  • हरिनगर विधानसभा सीट पर BJP प्रत्याशी तजिंदर पाल सिंह बग्गा आगे चल रहे हैं.
Feb 11, 2020 08:25 (IST)
इलेक्शन रिजल्ट 2020

दिल्ली चुनाव परिणाम : मतगणना के दौरान सभी सीटों से शुरुआती रुझान मिल चुके हैं, और राष्ट्रीय राजधानी में आम आदमी पार्टी (AAP) की वापसी साफ दिख रही है. अब तक 53 सीटों पर सत्तारूढ़ पार्टी के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. उधर, BJP उम्मीदवार 16 सीटों पर पर ही बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि कांग्रेस का प्रत्याशी सिर्फ एक सीट पर आगे है.

Feb 11, 2020 08:21 (IST)
इलेक्शन रिजल्ट

दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान मिल रहे शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी (AAP) की ही वापसी साफ नज़र आ रही है. अब तक कुल 70 में से 69 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं, जिनमें से 53 सीटों पर सत्तारूढ़ पार्टी के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. उधर, BJP उम्मीदवार 15 सीटों पर पर ही बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि कांग्रेस का प्रत्याशी सिर्फ एक सीट पर आगे है.

Feb 11, 2020 08:17 (IST)
दिल्ली रिजल्ट

अब तक (8:16 am) हासिल हुए रुझानों में आम आदमी पार्टी (AAP) बेहद आगे निकलती नज़र आ रही है, और उसके प्रत्याशी कुल हासिल 63 रुझानों में से 49 सीटों पर आगे चल रहे हैं. उधर, BJP उम्मीदवार 13 सीटों पर पर ही बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि कांग्रेस का प्रत्याशी सिर्फ एक सीट पर आगे है.

Feb 11, 2020 08:14 (IST)
दिल्ली इलेक्शन रिजल्ट

शुरुआती रुझानों में AAP को मिला बहुमत, 37 सीटों पर आगे चल रहे हैं आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार.
Feb 11, 2020 08:13 (IST)
इलेक्शन रिजल्ट लाइव न्यूज़

अब तक (8:12 am) हासिल हुए रुझानों में आम आदमी पार्टी (AAP) आगे नज़र आ रही है, और उसके प्रत्याशी कुल हासिल 43 रुझानों में से 31 सीटों पर आगे चल रहे हैं. उधर, BJP उम्मीदवार 11 सीटों पर पर ही बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि कांग्रेस का प्रत्याशी सिर्फ एक सीट पर आगे है.
Feb 11, 2020 08:11 (IST)
इलेक्शन रिजल्ट लाइव अपडेट

अब तक (8:10 am) मिले रुझानों में AAP आगे निकलती नज़र आ रही है, और उसके प्रत्याशी कुल हासिल 27 में से 18 सीटों पर आगे चल रहे हैं. उधर, BJP उम्मीदवार 8 सीटों पर पर ही बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि कांग्रेस का प्रत्याशी सिर्फ एक सीट पर आगे है.
Feb 11, 2020 08:07 (IST)
दिल्ली इलेक्शन रिजल्ट LIVE

शुरुआती रुझानों में BJP और AAP में कांटे की टक्कर

Feb 11, 2020 08:03 (IST)
Delhi Election Results LIVE

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 की मतगणना में पहला रुझान AAP के पक्ष में
Feb 11, 2020 08:00 (IST)
देखें LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए मतगणना शुरू, रवीश कुमार कर रहे हैं लाइव विश्लेषण
Feb 11, 2020 07:45 (IST)
Election Results Today:
कानपुर में आम आदमी पार्टी (AAP) के समर्थक पूजा करते हुए. दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू होगी.
Feb 11, 2020 07:45 (IST)
Delhi Election Results 2020:
चुनाव नतीजों से पहले अपने घर पर पूजा करते दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया
Feb 11, 2020 07:45 (IST)
Assembly Election Results 2020 LIVE:
दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी: मैं नर्वस नहीं हूं. मुझे पूरा भरोसा है कि आज का दिन भाजपा के लिए अच्छा होगा. हम दिल्ली में सत्ता में आ रहे हैं. अगर हम 55 सीटें जीतते हैं तो हैरान न होना.
Feb 11, 2020 07:44 (IST)
Election Results 2020 LIVE:
दिल्ली: भाजपा नेता विजय गोयल ने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पूजा की.
Feb 11, 2020 07:44 (IST)
Election Results 2020:
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे आम आदमी पार्टी के समर्थक.
Feb 11, 2020 07:36 (IST)
देखें LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के सबसे तेज़ और सटीक नतीजे तथा विश्लेषण, रवीश कुमार और देश की सर्वश्रेष्ठ चुनाव टीम के साथ
Feb 11, 2020 06:23 (IST)
मतगणना केंद्र पूर्वी दिल्ली के सीडब्ल्यूजी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, पश्चिम दिल्ली के एनएसआईटी, दक्षिणपूर्वी दिल्ली के मीराबाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी और जी बी पंत इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी, मध्य दिल्ली में सर सी वी रमण आईटीआई, धीरपुर और उत्तरी दिल्ली के बवाना में राजीव गांधी स्टेडियम एवं अन्य स्थान हैं. 
Feb 11, 2020 06:22 (IST)
मतदान के करीब 24 घंटे बाद चुनाव आयोग ने रविवार को घोषणा की कि अंतिम मतदान प्रतिशत 62.59 रहा जो 2015 की तुलना में पांच फीसद कम है. उसने कहा कि उसने आंकड़े संकलन की निर्धारित प्रक्रिया का पालन किया. आप ने देरी को लेकर सवाल उठाये.
Feb 11, 2020 06:21 (IST)
एक्जिट पोलों में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की जीत का अनुमान व्यक्त करने और चुनाव आयोग द्वारा मतदान प्रतिशत की घोषणा में देरी विधानसभा चुनाव के नतीजे को लेकर लोगों के बीच जिज्ञासा बहुत बढ़ गयी है.
Feb 11, 2020 06:21 (IST)
यह चुनाव शनिवार को हुआ था जिसे आप और भाजपा के मुकाबले के रूप में देखा गया। मतदान के बाद 593 पुरूष उम्मीदवारों और 79 महिला प्रत्याशियों की राजनीतिक तकदीर ईवीएम में कैद हो गयी.
Feb 11, 2020 06:10 (IST)
मतगणना आठ बजे से शुरू होगी.