दिल्‍ली: बैंक को लाखों रुपये का चूना लगाने के मामले में पूर्व मैनेजर गिरफ्तार

जांच में पता चला कि बैंक के मैनेजर सतीश कुमार जिंदल ने संपत्ति की वेरिफिकेशन और उसकी कीमत की फ़र्ज़ी रिपोर्ट तैयार की और उसी के आधार पर पांच लाख रुपये का लोन दे दिया गया.

दिल्‍ली: बैंक को लाखों रुपये का चूना लगाने के मामले में पूर्व मैनेजर गिरफ्तार

पुलिस की गिरफ्त में बैंक का पूर्व मैनेजर सतीश कुमार जिंदल

खास बातें

  • उस संपत्ति के पेपर्स पर दे दिया लोन, जो थी ही नहीं
  • प्रापर्टी वेरिफिकेशन और कीमत की फ़र्ज़ी रिपोर्ट तैयार की गई
  • जांच के बाद आरोपी सतीश कुमार जिंदल को किया गया अरेस्‍ट
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की आर्थिक अपराध शाखा ने दिल्ली नागरिक सहकारी बैंक के पूर्व मैनेजर को बैंक को लाखों का चूना लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आर्थिक अपराध शाखा के जॉइंट कमिश्नर ओपी मिश्रा के मुताबिक, बैंक के एक अधिकारी ने शिकायत दी कि उनकी लाजपत नगर ब्रांच से सुरिंदर कुमार नाम के शख्स के नाम पर 5 लाख का लोन दे दिया गया लेकिन लोन लेने के लिए खानपुर की जिस संपत्ति के पेपर लगाए लगाए गए हैं,ऐसी कोई संपत्ति वहां है ही नहीं.

धोखाधड़ी कर 18 साल पहले फरार हुई महिला दिल्ली से गिरफ्तार, जम्मू में की थी ठगी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जांच में पता चला कि बैंक के मैनेजर सतीश कुमार जिंदल ने संपत्ति की वेरिफिकेशन और उसकी कीमत की फ़र्ज़ी रिपोर्ट तैयार की और उसी के आधार पर पांच लाख रुपये का लोन दे दिया गया. पुलिस ने जांच के बाद आरोपी सतीश कुमार जिंदल को गिरफ्तार कर लिया